Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsECG Machine Coming Soon to Siwan Hospital for Heart Patients

हिन्दुस्तान विशेष : सदर अस्पताल में दिल के मरीजों के लिए जल्द मिलेगी ईसीजी की सुविधा

सीवान में दिल से संबंधित बीमारियों के मरीजों के लिए अच्छी खबर है। सदर अस्पताल में जल्द ही ईसीजी मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य स्वास्थ्य समिति ने इस संबंध में सिविल सर्जन को पत्र भेजा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 21 April 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
हिन्दुस्तान विशेष :  सदर अस्पताल में दिल के मरीजों के लिए जल्द मिलेगी ईसीजी की सुविधा

सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में दिल से संबंधित बीमारियों के मरीजों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही सदर अस्पताल में ईसीजी मशीन की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। ईसीजी जांच की व्यवस्था करने को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने सिविल सर्जन को पत्र जारी किया है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने स्थानीय सिविल सर्जन को जारी किए गए पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय कार्यक्रम गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में पीपीपी मोड के तहत चयनित सेवा प्रदाता एजेन्सी के द्वारा ईसीजी (हब और स्पोक मॉडल) की सेवाएं प्रदान करने की योजना सरकार ने तय की है। इस दिशा में जिलों के विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में ईसीजी की सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी है। एजेंसी को कार्य सम्पादित करने के लिए संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों में ईसीजी कॉर्नर की व्यवस्था करने का आदेश दिया है। संबंधित ईसीजी कॉर्नर की व्यवस्था के साथ-साथ आवश्यक स्थल एवं अन्य व्यवस्थाओं में बेड, फर्नीचर, इलेक्ट्रिसिटी, जलापूर्ति और प्रतीक्षालय की व्यवस्था करने को कहा गया है। साथ ही साथ जिला के चयनित सेवा प्रदाता एजेंसी से एकरारनामा में अंकित प्रावधानों का पूर्णत अनुपालन कराते हुए चिन्हित स्वास्थ्य संस्थानों में ईसीजी की सुविधाएं प्रदान करवाना सुनिश्चित करने की भी बात कही गयी है। बताया गया कि ईसीजी टेस्ट आमतौर पर दिल तक रक्त पहुंचाने वाली रक्त वाहिकाओं में परेशानी, ऑक्सीजन की कमी, नसों का ब्लॉकेज, टिशूज की असामान्य स्थिति, सीने में तेज दर्द या सूजन, सांस लेने में तकलीफ, हार्ट अटैक के लक्षणों और दिल से जुड़ी अन्य समस्याओं का पता लगाने के लिए किया जाता है। धमनियों और हृदय से निकलने वाली तरंगों या दिल की धड़कन के जरिए डॉक्टर दिल की बीमारियों को पता लगाते हैं। क्या कहते हैं सिविल सर्जन सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में ईसीजी मशीन लगाया जाना है। संस्थान में इस जांच के शुरू होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें