जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके, कोई क्षति नहीं
सीवान जिले में मंगलवार की सुबह 6:30 बजे भूकंप आया। लोग अत्यधिक ठंड के कारण अपने घरों में थे, लेकिन जैसे ही धरती डोलने लगी, वे बाहर भाग गए। भूकंप का केंद्र नेपाल था, जिससे बिहार में भी झटके महसूस किए...
सीवान,हिप्र। जिले के शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में मंगलवार की सुबह 6:30 बजे भूकंप असर सुबह-सुबह देखने को मिला। इस समय अत्यधिक ठंड के कारण लोग अपने घर में ही थे। जिले में में जब भूकंप आया तो लोग अपने-अपने घरों में रजाई के अंदर पैक थे। अचानक धरती डोलने लगी तो लोग बाहर भागे। खुद को सुरक्षित करने खुले में जाकर खड़े हो गए। इस दौरान कई लोगों ने वीडियो भी रिकॉर्ड किया। कुएं के अंदर पानी में भी हलचल तेज थी। गौर करने वाली बात है कि इसबार भूकंप का केंद्र नेपाल में था। इसके असर से बिहार में भी धरती डोली है। भूकंप के झटके से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल गए सड़कों पर सुबह - सुबह ही भीड़ जमा हो गई। हालांकि जिले में भूकंप से कोई छाती नहीं हुई है। जिले के नैनपुरा निवासी मदन राय कहते है कि वह अत्यधिक ठंड के कारण बिस्तर पर रजाई में दुबके हुए थे। अभी अचानक पंख हिलने लगा। तब लगा कि धरती हिल रही है, हम खुद को और परिवार को सुरक्षित करने के लिए घर से भाग खुले में खड़े हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।