बंका घाट से शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।वाददाता। प्रखंड क्षेत्र में कथित रूप से नशीले पदार्थ के सेवन से मृत हुए मजदूर वर्ग के लोगों के परिवारों को आर्थिक मदद के क
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार-यूपी की सीमावर्ती इलाके में उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह जांच अभियान चलाया। इस दौरान बड़े ही नाटकीय ढंग से यूपी की सीमा में घुसकर बंका घाट के समीप एक शराब कारोबारी को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि मौके का फायदा उठाकर एक कारोबारी अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। इस दौरान उत्पाद विभाग की पुलिस ने शराब ढोने में प्रयुक्त की जाने वाली दो बाइक को को जब्त कर लिया, वहीं 17.280 लीटर एट पीएम विदेशी शराब व बाइक से 144 लीटर बंटी बबली देसी शराब बरामद की गयी। उत्पाद इंस्पेक्टर अंकेश कुमार गोंड ने बताया कि कारोबारियों द्वारा यूपी से शराब लेकर आने की सूचना मिली थी। इसके बाद यूपी से आने वाले सभी छोटी-बड़ी गाड़ियों की तलाशी ली गई। इस क्रम में पाया गया कि एक बाइक व एक स्कूटी दो शराब कारोबारी यूपी-बिहार की सीमा पार कर रहे थे। सीमावर्ती इलाकों में तैनात उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मियों की नजर उन पर पड़ी। पुलिस बल को देख शराब कारोबारी भागने लगे जिन्हें यूपी के बंका घाट के समीप पकड़ लिया गया। गिरफ्तार शराब कारोबारी देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के बागड़ा गांव के अशोक प्रसाद का पुत्र गुड्डू कुमार है। गुड्डू कुमार को विभागीय प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया। वहीं, दोनों की वाहनों की तलाशी में 17 लीटर एटपीएम विदेशी शराब व बाइक से 144 लीटर बंटी बबली देसी शराब बरामद की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।