टला हादसा: बिहार में स्कूल बस पलटी, कई बच्चे गंभीर रूप से घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने बस के शीशे फोड़े
बिहार के सीवान में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर सोमवार सुबह पलट गई। घटना दरौली थाना क्षेत्र के सरना मठिया गांव के पास हुई। जहां अनियंत्रित होकर एक निजी स्कूल की बस पलट गई। इस...
बिहार के सीवान में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर सोमवार सुबह पलट गई। घटना दरौली थाना क्षेत्र के सरना मठिया गांव के पास हुई। जहां अनियंत्रित होकर एक निजी स्कूल की बस पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार दर्जनों बच्चे घायल हो गए। वहीं तीन की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 9 को हल्की-फुल्की चोट लगी है। बस में तीस बच्चे सवार थे। बस असांव से बच्चों को लेकर गहिलापुर, सहसरांव व शिवपुर सकरा से सरना होते हुए दोन स्थित जेआर कान्वेंट स्कूल जा रही थी।
आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल बस के शीशे फोड़े
बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे व सभी बच्चों को बस से निकाल उपचार के लिए समीप के असांव थाना क्षेत्र के शिवपुर सकरा निजी अस्पताल में ले गए। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल बस के शीशे फोड़ दिए। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधक भी मौके पर पहुंचे, लेकिन गुस्साए लोगों ने उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले का शांत कराया। इस बीच बस पलटने की सूचना मिलते ही परिजन स्कूल से संपर्क कर सरना मठिया गांव के पास पहुंचे और बच्चों को लेकर अपने-अपने घर गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।