Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानDM Mukul Kumar Gupta Inspects Sadar Hospital Raises Concerns Over Eye Department Facilities

डीएम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

सीवान में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने आंख विभाग में मरीजों की जांच की पुरानी पद्धति पर आपत्ति जताई और अत्याधुनिक मशीनों के उपयोग की आवश्यकता बताई। ब्लड बैंक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 22 Nov 2024 03:43 PM
share Share

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । गुरुवार को डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान आंख विभाग के ओपीडी में मरीजों की पुरानी पद्धति से हो रही जांच पर आपत्ति जताई। उन्होंने पूछा कि क्या निजी अस्पतालों की तरह सदर अस्पताल को आंखों की जांच के लिए विभाग की ओर से अत्याधुनिक मशीन उपलब्ध नहीं कराई गई है। इस संबंध में सदर अस्पताल के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मशीन उपलब्ध है। लेकिन, उसे ऑपरेशन थियेटर में रखा गया गया। इस पर उन्होंने पूछा कि क्या यहां पर अत्याधुनिक मशीनों की जरूरत नहीं पड़ती है। इस बात पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जरूरत पड़ती है। इस बात पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि अत्याधुनिक मशीनों से ही जांच की जाए।सरकार ने मरीजों की सेवा करने के लिए मशीनों को दिया है तो उसका उपयोग होना चाहिए।पुरुष वार्ड के निरीक्षण के दौरान डीएम ने जब एक मरीज के परिजन से पूछताछ की तो परिजन द्वारा बताया गया कि कल से ब्लड बैंक द्वारा मरीज को चढ़ाने के लिए ब्लड नहीं दिया जा रहा है।ब्लड बैंक के निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि जब परिजन ब्लड लेने आए थे तब एक यूनिट ब्लड होने के बाबजूद सदर अस्पताल में भर्ती मरीज को ब्लड नहीं दिया गया।हालांकि, इसके अलावे 4 यूनिट उसी ग्रुप का ब्लड लोगों द्वारा डोनेट भी किया गया था।डीएम ने संबंधित कर्मचारी से शो कॉज करने की बात कही।इसके बाद उन्होंने सहायक औषधि नियंत्रक कार्यालय का निरीक्षण किया। बाहर बैठे लोगों से उन्होंने पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री जनऔषधि दवा दुकान की अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन करने आए हैं।उन्होंने पूछा कि आप लोगों से पैसे की डिमांड तो नहीं की।इस बात पर लोगों ने कहा कि नहीं पैसे की डिमांड नहीं हुई है।निरीक्षण के दौरान डीएम ने आपात कक्ष एवं महिला वार्ड सहित कई विभागों की सघन जांच की।उन्होंने डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति की जांच की।जांच के दौरान उन्होंने मरीजों एवं उनके परिजनों से फीडबैक भी लिया। इस मौके पर सिविल सर्जन श्रीनिवास प्रसाद,अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, डीपीएम विशाल कुमार सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें