डीएम के जनता दरबार में 36 आवेदनों पर सुनवाई
सीवान में कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को जनता दरबार लगाया। इसमें विभिन्न प्रखंडों से आए 36 आवेदनकर्ताओं की समस्याओं की सुनवाई की गई। कई सरकारी कार्यालयों से संबंधित...
सीवान। कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता का जनता दरबार शुक्रवार को लगा। जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से आए 36 आवेदनकर्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की गयी। इस क्रम में डीडीसी कार्यालय, जिला पंचायत राज कार्यालय, सिविल सर्जन कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय सीवान सदर- महाराजगंज, जिला भू-अर्जन कार्यालय, डीपीओ, स्थापना (शिक्षा), डीसीएलआर कार्यालय महाराजगंज, जिला सामान्य शाखा , जिला विकास शाखा सिवान, जिला राजस्व शाखा सिवान, जिला शस्त्र शाखा, कार्यपालक अभियंता, विद्युत कार्यालय सीवान, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद व कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत महाराजगंज, के साथ-साथ अंचल आदि कार्यालयों से संबंधित प्राप्त आवेदन पत्रों व समस्याओं पर सुनवाई हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।