डायट में ऑनलाइन फार्म भरने का निर्देश
सीवान में जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि 2018 में डीएलएड कोर्स के कुछ परीक्षार्थियों का डाटा उपलब्ध नहीं है। इसके कारण अनिल कुमार और महजबी रिजवाना का ऑन लाइन फार्म नहीं भरा गया है। डायट...
सीवान। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) ने बताया है कि डीएलएड कोर्स के प्रशिक्षण सत्र 2013 से 2018 तक अलग-अलग सोमेस्टर की परीक्षा संपन्न हुई थी। इस परीक्षा में फेल, अनुपस्थित या निष्कासित परीक्षार्थियों की परीक्षा वर्ष 2018 में ली गई थी। बताया गया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से उपलब्ध कराए गए पोर्टल पर डाटा उपलब्ध नहीं होने के कारण दो परीक्षार्थी अनिल कुमार व महजबी रिजवाना का डाटा उपलब्ध नहीं है। इस कारण इनका ऑन लाइन फार्म नहीं भरा गया है। डायट के प्राचार्य प्रो. शिशु पाल सिंह ने बताया कि दोनों परीक्षार्थियों को निर्धारित समय-सीमा के अंदर डायट सीवान में उपस्थित होकर फार्म भरने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।