Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsDistrict Level TLM Fair Held in Siwan for Educational Innovation

शिक्षकों के विचार नवाचारों की शिक्षा को मजबूत करने में उपयोगी

सीवान में शनिवार को जिला स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। यह मेला मिशन निपुण के तहत प्रखंड संसाधन केन्द्र द्वारा आयोजित किया गया। डीईओ ने शिक्षकों को नवाचारों के महत्व और शिक्षा के क्षेत्र में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 23 Feb 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
 शिक्षकों के विचार नवाचारों की शिक्षा को मजबूत करने में उपयोगी

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। डायट सीवान में जिला स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन शनिवार को किया गया। मेला में मिशन निपुण के तहत टीएलएम मेला 2.0 का आयोजन प्रखंड संसाधन केन्द्र सीवान द्वारा किया गया। इसमें सीवान सदर प्रखंड के अधीन 22 सीआरसी स्थित चयनित स्कूलों द्वारा टीएलएम मेला का आयोजन हुआ। मौके पर डीईओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि उपस्थिति शिक्षकों के विचार नवाचारों के शिक्षा को मजबूत करने में बहुत उपयोगी है। सभी शिक्षकों को अपने मनः स्थिति में बदलाव करने की आवश्यकता है। डीईओ ने कहा कि नित नये प्रयोग शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे हैं उसे अमलीजामा पहनाने में शिक्षक ही सजग प्रहरी हैं। सीवान डायट के प्राचार्य डॉ. शिशुपाल सिंह ने उपस्थित शिक्षकों से अपील की कि सभी अपनी सोच को विद्यार्थियों के बीच उनकी सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए प्रयोग करे जिससे छात्र-छात्राएं बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने सभी शिक्षकों से कहा कि अपनी सोच को विस्तारित करें। सूचना व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नित नये प्रयोग को करते रहें और एक जीवंत विचार को छात्रों तक पहुंचाएं, जिससे टीएलएम विद्यालय स्तर पर सफल हो सके, ताकि सकारात्मक सोच के साथ समृद्ध राष्ट्र की संकल्पना को साकार किया जा सके। छात्र-छात्रएं ही देश के भविष्य हैं। शिक्षक ही उनको संवारने वाले हैं इसलिए शिक्षकों को नित नये प्रयोग के साथ बच्चों को शिक्षा देती रहनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें