स्मार्ट मीटर को लेकर जागरूकता कार्यक्रम
मैरवा में सोमवार को बिजली से संबंधित जिलास्तरीय जन संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें बिजली कंपनी के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम में स्मार्ट मीटर के फायदे और ग्रामीण...
मैरवा, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में बिजली से संबंधित जिलास्तरीय जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को दोपहर में किया जायेगा। इस कार्यक्रम में जिला के बिजली कंपनी के पदाधिकारी सहित प्रखंड के सभी विभागों के पदाधिकारियो के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी धनंजय कुमार ने सभी विभागों में सूचना भेज दिया है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर को लेकर जन जागरूकता फैलाने के साथ स्मार्ट मीटर के फायदे की विस्तृत चर्चा होगी। ग्रामीण क्षेत्रो में स्मार्ट मीटर को लेकर फैले भ्रम को दूर किया जा सकेगा। इस पर जिला से आये विधुत विभाग के पदाधिकारी चर्चा करेंगे। मालूम हो कि स्मार्ट मीटर का विरोध पूर्व से हुआ था। कई स्थान पर लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाने से मना कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।