Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsDistrict Collector Initiates National Family Benefit Scheme for BPL Families

मिशन मोड में कराएं राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना के लिए आवेदन

सीवान के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के तहत आवेदन प्राप्त करने के लिए निर्देश दिए हैं। इस योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार के कमाऊ सदस्य की मृत्यु पर आश्रित को 20,000...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 19 Feb 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on
 मिशन मोड में कराएं राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना के लिए आवेदन

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना से संबंधित मिशन मोड में आवेदन प्राप्त करने के लिए सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निर्देशित किया। बताया गया कि राष्ट्रीय परिवार योजना अंतर्गत बीपीएल परिवार के कमाऊ सदस्य जिनकी उम्र 18 से 60 वर्ष हो, उनकी प्राकृतिक मृत्यु की स्थिति में उनके आश्रित को 20,000 रूपये का अनुदान जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा दिए जाने का प्रावधान है। इसके लिए मृतक के आश्रित को प्रखंड स्थित आरटीपीएस काउंटर पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आवेदन के स्वीकृति उपरांत राज्य द्वारा लाभुक को डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में भुगतान किया जाता है। जिले इस योजना तहत अब तक 286 आवेदन प्राप्त हैं। जिसमें सर्वाधिक गुठनी प्रखंड में 41 तथा महाराजगंज प्रखंड में 36 आवेदन प्राप्त है। वहीं हसनपुरा और जीरादेई प्रखंड में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। जिलाधिकारी ने बताया कि बीपीएल परिवार में मृत्यु की स्थिति में ये एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के जरिए प्रभावित बीपीएल परिवार को आर्थिक मदद सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए जिलांतर्गत हर पात्र लाभुकों को इस योजना का लाभ दिलाना जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग का लक्ष्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें