Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsDispute Over Controversial Land in Maharajganj Leads to FIR Against Seven Individuals

जमीन को लेकर विवाद में सात पर प्राथमिकी

महाराजगंज के गौर गांव के महात्मा गांधी उच्च विद्यालय की विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ। इसमें 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़ित ने बताया कि आरोपित हथियार लेकर उसके दरवाजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 9 Jan 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on

महाराजगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गौर गांव के महात्मा गांधी उच्च विद्यालय के विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद के मामले में 7 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। इस संबंध में थाना क्षेत्र के पोखरा टोला सरेया मठिया गांव के चंद्रिका प्रसाद साह ने थाने में आवेदन देकर रतनपुरा गांव के रामनरेश प्रसाद, बड़का टेघड़ा गांव के अवधेश यादव, गौर गांव के गोपाल कुमार गुप्ता, हेमंत कुमार अभय, सुनील कुमार सोनी, बृजकिशोर सोनी व सुरेश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने दिए आवेदन में कहा है कि 3 जनवरी की रात में खाना खाकर अपने घर पर सोने जा रहा था। सभी आरोपित हाथ में देसी कट्टा, पिस्टल लेकर आए। दरवाजे पर पीटने लगे। गाली - गलौज व धमकी देने लगे। इस संबंध में थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें