Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानDevotees Celebrate Kartik Purnima with Ritual Bathing and Donations at Saryu River

दरौली: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरयू नदी में लाखों लोगों ने किया स्नान

दरौली और गुठनी में कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में स्नान और दान किया। ठंड और शरद हवाओं के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार रहा। पंचमदिरा घाट पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 16 Nov 2024 03:19 PM
share Share

दरौली/ गुठनी, एक संवाददाता। दरौली और गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित सरयू नदी में शुक्रवार की सुबह से ही कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान और दान किया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए श्रद्धालु गुरुवार की दोपहर से ही मेला क्षेत्र और आसपास के गांव में इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। हालांकि शरद हवाएं और ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में किसी तरह की कमी नहीं देखी गई। दरौली के पंचमदिरा घाट और ग्यासपुर स्थित घाट पर श्रद्धालु शुक्रवार की सुबह 4:00 बजे से ही स्नान शुरू कर दिए। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना, दान पुण्य और कथा का भी आयोजन किया गया। तो कई महिला श्रद्धालुओं द्वारा सरयू नदी किनारे कोसी भी भरा गया। दरौली थानाअध्यक्ष रोशन कुमार का कहना था कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जिला मुख्यालय से विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वहीं आसपास के इलाकों में भी पुलिस लगातार ग्रस्त कर रही है। पंचमदिरा घाट पर स्नान के लिए बैरिकेटिंग की व्यवस्था दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचमंदिरा घाट पर शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले स्नान के लिए बैरिकेटिंग समेत गोताखोरों की तैनाती की गई थी। इससे श्रद्धालुओं को स्नान करने में आसानी हो। सीओ विद्याभूषण भारती द्वारा आसपास के इलाकों में निगरानी के लिए राजस्व विभाग के कर्मियों की भी तैनाती की गई थी। सीओ विद्याभूषण भारती ने बताया कि आने वाले लोगों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हुई। सरयू आरती को देख भाव विभोर हुए श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरयू नदी किनारे कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिनमे मुख्यतः वाराणसी से पहुंचे संतों की एक विशेष टोली थी। जिनके द्वारा गुरुवार और शुक्रवार की देर शाम सरयू नदी स्थित पंच मंदिरा घाट पर आरती का आयोजन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें