Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsDevelopment Camps Organized for Mahadalit Communities in Siwan Under Ambedkar Service Campaign

विकास शिविर में योजनाओं से वंचित लाभुक हुए लाभान्वित

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 19 प्रखंडों के 131 महादलित टोलों में बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविर का आयोजन शनिवार को हुआ। शिविर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 11 May 2025 12:36 PM
share Share
Follow Us on
विकास शिविर में योजनाओं से वंचित लाभुक हुए लाभान्वित

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 19 प्रखंडों के 131 महादलित टोलों में बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविर का आयोजन शनिवार को हुआ। शिविर में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित लाभुकों को लाभान्वित किया गया। वहीं, शिविर में उपस्थित लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। शिविर से पूर्व प्राप्त कई आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया। इधर, विकास शिविर में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना व कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। बहरहाल, डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविरों में किये जा रहे कार्यों के अनुश्रवण के लिए डीएम मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

इस दौरान बताया गया कि जिले के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में रह रहे लोगों को विकास योजनाओं से आच्छादान के लिए जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर पर 26 अप्रैल से प्रत्येक सप्ताह बुधवार व शनिवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में जिले के प्रमुख 22 विभागों से संबंधित शिविर के निर्धारित तिथि के पूर्व ऑफलाइन-ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर उसका निष्पादन नियमानुसा शिविर से पूर्व किया जाता है। वहीं छुटे लाभुकों को शिविर के दिन योजना का लाभ दिया जाता है। शेष रह गए महादलित बस्ती के लोगों द्वारा संबंधित योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन प्राप्त कर यथासंभव ऑन स्पॉट मामलों का निष्पादन किया जाता है। किसी कारणवश आवेदन का तत्काल निष्पादन नहीं हो सकने की स्थिति में यह सुनिश्चित किया जाता है कि लाभुकों को संबंधित योजना का लाभ यथाशीघ्र मिल सके। सरकार की योजनाओं से संबंधित प्राप्त आवेदन पर ऑन स्पॉट कार्रवाई -सार्वजनिक वितरण प्रणाली से आच्छादन (राशन कार्ड) -ई-श्रम कार्ड/बिहार भवन व अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड में निबंधन -उज्जवला योजना से आच्छादन -आयुष्मान भारत कार्ड/स्वास्थ्य कार्ड/हेल्थ कैम्प -औपचारिक शिक्षा के लिए विद्यालय में दाखिला -प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादन -आंगनबाड़ी से संबंधित योजनाएं। -वास-भूमि-बासगीत पर्चा -जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से आच्छादन -सामाजिक सुरक्षा योजनाएं -आधार कार्ड निर्माण -बुनियाद केन्द्र से संबंधित योजनाएं -कुशल युवा प्रोग्राम-कौशल विकास कार्यक्रम -हर घर नल-जल योजना का आच्छादन -मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना भत्ता -मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली- नाली निश्चय योजना -मनरेगा जॉब कार्ड से आच्छादन। -प्रधानमंत्री जन-धन योजना, जीवन ज्योति,सुरक्षा बीमा योजना से आच्छादन -बिजली कनेक्शन -जीविका समूह-सतत जीविकोपार्जन योजना से आच्छादन -अनु जाति व अनु जनजाति टोलों में मुख्यमंत्री टोला सम्पर्क योजना -स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण-लोहिया स्वच्छता अभियान, सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें