डीईओ ने प्रभारी एचएम से मांगा स्पष्टीकरण
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।तीय गणना कराने के निर्णय पर केंद्र की एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति गहरी कृतज्ञता ब्यक्त है, यह निर्ण

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के आंदर प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोनीसनकरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक से डीईओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने स्पष्टीकरण मांगा है। डीईओ ने इस संदर्भ में शुक्रवार को जारी पत्र के 24 घंटे के अंदर प्रभारी प्रधानाध्यापक को अपना स्पष्टीकरण साक्ष्य समेत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है कि क्यों नहीं प्रधारी एचएम के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी जाए। बहरहाल, डीईओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने जिले के आंदर प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोनीसनकरा का औचक निरीक्षण शुक्रवार को किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। डीईओ की जांच में विद्यालय में पंखा भी नहीं पाया गया।
यहां तक कि बिजली भी नहीं थी, शौचालय की स्थिति खराब पाई गई। छात्रों से पीएम पोषण योजना के संबंध में पूछे जाने पर बताया गया कि मैन्यू के अनुसार, अंडा भी नहीं दिया जाता है। बताया जा रहा कि प्रभारी प्रधानाध्यापक की यह कार्यशैली उनकी अकर्मण्यता व लापरवाही का प्रमाण है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।