मैरवा में डेंगू के दो मरीज मिले
मैरवा प्रखंड में डेंगू के दो मरीज मिले हैं, जिससे हड़कंप मच गया है। रेफरल अस्पताल में तीन दिन में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। निजी अस्पतालों में भी डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की...
मैरवा, एक संवाददाता। प्रखंड में डेंगू के दो मरीज मिलने से हडंकप मच गया है। तीन दिन में रेफरल अस्पताल में डेंगू के दो मरीज मिले है। बभनौली और मैरवा धाम पर डेंगू के मरीज मिले है। अस्पताल में जांच के दौरान दोनों मरीज मिले है। हालाकिं निजी लैब और अस्पताल में जांच के दौरान बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज मिल रहे है। डेंगू के मामले लगातार बढ़ने की बात बताई जा रही है। अधिकांश मरीज नीजी अस्पताल का रूख कर रहे है। डेंगू के मरीज मिलने के बाद भी स्क्रीनिग को लेकर स्वास्थ्य विभाग उदासीन रवैया अपना रहा है। आशा को क्षेत्र के स्क्रीनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डेंगू के मरीज मिलने के बाद भी फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव नगर पंचायत के द्वारा समय पर नहीं कराने से लोगों में नाराजगी भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।