Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानDengue Outbreak in Chainpur Market Two Deaths Reported

सिसवन के चैनपुर में डेंगू सें एक की मौत

चैनपुर बाजार में डेंगू के मामले बढ़ने के कारण दो लोगों की मौत की सूचना है। स्थानीय लोग निजी क्लीनिकों की ओर बढ़ रहे हैं, जबकि हाल ही में खोले गए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई डेंगू मरीज नहीं मिला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 6 Nov 2024 11:11 AM
share Share

सिसवन, एक संवाददाता।प्रखंड क्षेत्र के महत्वपूर्ण बाजार चैनपुर में एक बार फिर डेंगू ने अपना सिर उठाना शुरू कर दिया है। डेंगू से दो लोगों की मौत की सूचना मिल रही है। ऐसी चर्चा है कि डेंगू से अब तक ललन राइन की पत्नी व जयराम चौधरी का पुत्र सनोज चौधरी की मौत डेंगू से हो चुकी है। डेंगू से मौत के बाद पूरे बाजार में दहशत का माहौल का है। सर्दी - खांसी और जुकाम होते हैं लोग अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बजाय निजी क्लिनिक की ओर रुख कर रहे हैं। चैनपुर में हाल ही में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन हुआ। मगर वहां सिर्फ ओपीडी सेवा चलती है। यही कारण है कि यहां के लोग निजी क्लीनिक व अस्पतालों के भरोसे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि डेंगू से अब तक आधा दर्जन से ऊपर लोगों का इलाज बिजेंदर ठाकुर के यहां किया जा चुका है। अभी भी सुभाष सोनी, आशनारायण, जयप्रकाश, ओमप्रकाश, श्रीरामजी, प्रभु यादव इत्यादि के डेंगू से पीड़ित होने की खबर मिल रही है। जिनका इलाज विभिन्न डॉक्टरो के यहां चल रहा है। इलाज के दौरान दो लोगों की मौत की भी चर्चा है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर यासीन अंसारी ने बताया कि उनके यहां जांच में अभी तक डेंगू का कोई भी मरीज नहीं मिला है। कैंप लगाकर की खून की जांच मंगलवार को चैनपुर बजार के पासी टोला में चैनपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा ब्लड जांच कैंप का आयोजन किया गया। डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि कैंप में लगभग 42 लोगों का ब्लड सैंपल लेकर डेंगू की जांच की गई। जांच में कोई भी मरीज डेंगू पॉजिटिव नहीं मिला। सर्दी - खांसी और जुकाम होते ही लोग डेंगू मानकर दहशत में है। मेडिकल जांच के बाद ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया। एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिल रही है लेकिन वह बेंगलुरु से आया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें