Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsDengue Cases Decline in Siwan as Winter Approaches

ठंड के बढ़ने के साथ ही नए डेंगू रोगियों की संख्या सिमटी

सीवान में ठंड बढ़ने के साथ डेंगू के नए मरीजों की संख्या में कमी आई है। पिछले सप्ताह सदर अस्पताल की लैब में एक भी डेंगू मरीज नहीं मिला। इस वर्ष कुल 111 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11 दूसरे जिलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 10 Dec 2024 12:20 PM
share Share
Follow Us on

सीवान, कार्यालय संवाददाता। ठंड के बढ़ने के साथ ही जिले में डेंगू के नए रोगियों की संख्या सिमटने लगी है। सदर अस्पताल के आरटीपीसीआर लैब स्थित एलाइजा रीडर मशीन में जांच के दौरान बीते एक सप्ताह में एक भी रोगी के मिलने की पुष्टि नहीं की गयी है। बताया जाता है कि आंकड़े के अनुसार नवंबर महीने तक ही डेंगू के मरीज मिलते हैं इसके बाद रोगियों की संख्या न के बराबर रह जाती है। बावजूद, इसके विभाग अपनी तैयारी रखता है और लक्षण वाले रोगियों की जांच कराने को प्रेरित करता है। मिले एक आंकड़े के अनुसार, इस वर्ष जांच के दौरान कुल 111 डेंगू रोगियों के मिलने की पुष्टि की जा चुकी है। इनमें से 11 दूसरे जिलों के रहने वाले हैं। वहीं, स्टेट की रिपोर्ट में स्थानीय और दूसरे शहरों में रहने वाले जिले के कुल 186 लोग डेंगू बुखार से पीड़ित हो चुके हैं। 16 अगस्त को मिला था पहला मरीज विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष पहला रोगी 16 अगस्त को मिला था। रोगी की पहचान सदर प्रखंड के एमएम कॉलोनी के रहने वाले एक स्वास्थ कर्मी के रूप में हुई थी। इसके बाद एक-एक कर जांच के दौरान डेंगू के रोगियों की संख्या बढ़कर 111 तक पहुंच गयी। अंतिम रोगी नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह में मिला था। पिछले वर्ष मिले थे कुल 410 रोगी बताया गया है कि पिछले वर्ष जांच के दौरान जिले में कुल 410 डेंगू के मरीजों के मिलने की पुष्टि की गयी थी। डेंगू रोगियों का यह आंकड़ा पिछले कई वर्षों की तुलना में सबसे अधिक था। पिछले वर्ष भी अंतिम मरीज 03 नवंबर को मिला था। इसके बाद ढंड के दस्तक देने के साथ ही डेंगू रोगियों की संख्या में एकाएक कमी आ गयी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें