Demand for Veterinary College in Maharajganj MP Janardan Singh सांसद ने पशु चिकित्सा महाविद्यालय खोलने का मामला उठाया, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsDemand for Veterinary College in Maharajganj MP Janardan Singh

सांसद ने पशु चिकित्सा महाविद्यालय खोलने का मामला उठाया

महाराजगंज, संवाद सूत्र। हत्या मामले में एसपी अमितेश कुमार ने की जांचहत्या मामले में एसपी अमितेश कुमार ने की जांच

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 28 March 2025 01:51 PM
share Share
Follow Us on
सांसद ने पशु चिकित्सा महाविद्यालय खोलने का मामला उठाया

महाराजगंज, संवाद सूत्र। महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने लोकसभा महाराजगंज संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पशु चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करने का मामला उठाया। यह मांग उठाते हुए सांसद ने कहा कि हमारे संसदीय क्षेत्र सहित इसके आसपास के कई संसदीय क्षेत्रों के जनता की जीविका का मुख्य आधार कृषि और पशुपालन है। ऐसे में स्वभाविक है कि लोगों में अपने बच्चों को पशुचिकित्सा सम्बन्धी उच्च शिक्षा दिलवाने की आकांक्षा होगी l इसलिएमेरी मांग है कि मेरे संसदीय क्षेत्र अंतर्गत एक पशुचिकित्सा महाविद्यालय खोलवाया जाए। सांसद ने कहा कि बिहार राज्य में पशुचिकित्सा महाविद्यालय की कमी है। इस परिस्थिति में मेरे संसदीय क्षेत्र में पशुचिकित्सा महाविद्यालय स्थापित हो जाने से हमारे संसदीय क्षेत्र सहित उत्तर बिहार के अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को पशुचिकित्सा सम्बन्धी उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य बनाने का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही पशुधन आबादी वाले बड़े क्षेत्र में पशु-पक्षियों के स्वास्थ्य का भी सही देख भाल हो सकेगा। सांसद ने पशुपालन डेयरी और मत्स्य मंत्री से कहा कि जनहित में मेरे संसदीय क्षेत्र महाराजगंज लोकसभा में एक पशुचिकित्सा महाविद्यालय खोलवाया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।