Demand for Marwa Subdivision Grows MLA Amarjeet Kushwaha Voices Support मैरवा को अनुमंडल बनाने को लेकर विधायक ने उठाई आवाज, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsDemand for Marwa Subdivision Grows MLA Amarjeet Kushwaha Voices Support

मैरवा को अनुमंडल बनाने को लेकर विधायक ने उठाई आवाज

मैरवा को अनुमंडल बनाने की मांग तेज हो गई है। विधायक अमरजीत कुशवाहा ने सदन में कहा कि मैरवा को नौतन, जीरादेई, दरौली और गुठनी के साथ मिलकर अनुमंडल बनाया जाना चाहिए। इससे स्थानीय लोगों को सीवान जाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 28 March 2025 01:50 PM
share Share
Follow Us on
 मैरवा को अनुमंडल बनाने को लेकर विधायक ने उठाई आवाज

मैरवा, एक संवाददाता। मैरवा को अनुमंडल बनाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। विधायक अमरजीत कुशवाहा ने सदन में आवाज उठाया है। विधायक ने कहा है कि मैरवा नौतन, जीरादेई, दरौली और गुठनी को मिलाकर अनुमंडल बनाया जाना चाहिए।।इससे। इस प्रखंड के लोगो को सीवान जाने के लिए होने वाले समय में बचत होगी। अभी कुछ प्रखंड क्षेत्र के लोग अनुमंडल स्तर के काम को लेकर तीस से पैंतीस किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। जीरादेई विधायक के सवाल पर मंत्री ने जिला से प्रस्ताव आने के बाद प्रक्रिया शुरू होने की बात कही। विधायक के द्वारा इस कार्यकाल में दो बार सदन में आवाज उठाया जा चुका है। मैरवा को अनुमंडल बनाने की मांग कई दशक से चल रही है। इसको लेकर संघर्ष समिति का गठन हुआ था। समिति आज भी कई बार धरना - प्रदर्शन कर जन प्रतिनिधियों से मांग को उठाने की बात कहते रहे हैं। एक समय कैबिनेट में अनुमंडल बनने को लेकर प्रस्ताव पर चर्चा हुई थी। उस समय मैरवा से लोगो ने पटना तक साइकिल मार्च निकला था। मैरवा अनुमंडल बनाए जाने की लगभग सभी तरह की अहर्ता रखता है। यहां गंडक के कार्यपालक अभियंता, बिजली कंपनी का एसडीओ ऑफिस समेत कई अनुमंडल स्तर के कार्यालय कार्यरत है। मैरवा में मेडिकल कॉलेज बनने के साथ बिजली कंपनी का ग्रिड भी बन रहा है। नगर पंचायत क्षेत्र के साथ आबादी के मामले में जिले का सबसे बड़ा आबादी वाला शहरी क्षेत्र है।मैरवा जिले में सीवान का सबसे बड़ा व्यावसायिक बाजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।