Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsDemand for DPO Establishment to Improve Teacher Salary Structure

कैम्प लगा वेतन निर्धारण करने की मांग

संघ के सचिव रामप्रवेश सिंह के निर्देश पर जिला कार्यकारी सचिव ने शिक्षकों के वेतन संरचना में सुधार के लिए डीपीओ की स्थापना की मांग की है। शिक्षा विभाग के उप सचिव द्वारा जारी पत्र के अनुसार, सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 23 Feb 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
 कैम्प लगा वेतन निर्धारण करने की मांग

मांग डीपीओ स्थापना से की है। संघ के प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह के निर्देश पर जिला कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर टीपू ने संयुक्त रूप से मांग की है। कहा है कि उप सचिव शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार स्थानीय निकाय संस्थानों अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों के वेतन संरचना में सुधार के लिए डीपीओ को पत्र आया है। इसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी शिक्षा स्थापना ने सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा अधिकारी से एक सप्ताह के अंदर संगत अभिलेखों के साथ भेजने के लिए निर्देश दिया था। इसमें11 फरवरी को पत्र लिख सेवा पुस्तिका भेजने का आदेश दिया था। ऐसे में प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के कर्मचारियों में कार्यों में लगातार उदासीनता बरती जा रही है। ऐसी स्थिति में प्रखंडवार कैंप आयोजित कर वेतन संरचना में सुधार किया जाय। इसका अनुश्रवण कार्य जिला स्तरीय शिक्षा पदाधिकारी खुद करें। इससे शिक्षकों को होने वाली परेशानी से बचने में मदद मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें