Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsDelay in Pipa Bridge Construction Affects Travel Between UP and Bihar

दरौली: दो महीने बाद भी पीपा पुल नहीं लगने से यात्री परेशान

गुठनी में सरयू नदी पर पीपा पुल का निर्माण दो महीने बाद भी पूरा नहीं हुआ है। इससे दरौली और यूपी के खरीद के बीच यात्रा करने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग ने बताया कि पुल का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 6 Jan 2025 01:08 PM
share Share
Follow Us on

गुठनी, एक संवाददाता। यूपी और बिहार को नदी मार्ग से जोड़ने वाले पीपा पुल दो महीने बाद भी सरयू नदी में नहीं लगाया गया। जिससे जिले के दरौली और यूपी के खरीद तक की यात्रा करने वाले लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यूपी सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा 5 नवंबर तक सरयू नदी में पीपा पुल को लगा दिया जाता था। हालांकि, इसकी तैयारी विभाग द्वारा महीने दिन पूर्व से शुरू कर दी गई थी। लेकिन, अभी तक सरयू नदी में पीपा पुल नहीं लगने से विभाग की कार्य शैली पर जहां कई सवाल उठ रहे हैं। वहीं लोगों में धीरे-धीरे आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। विभाग के एसडीओ मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि पीपा पुल का निर्माण लगभग 75 फीसदी तक कर दिया गया है। इस पर जल्द ही सरकार द्वारा यातायात बहाल कर दिया जाएगा। वहीं स्थानीय लोगों ने भी इसके निर्माण को जल्द पूरा करने की मांग की है। उनका कहना था कि इसके बन जाने से सैकड़ो मील दूर की यात्रा आसानी से की जा सकती है। पीपा पुल लगने से इन जगहों की दूरी हो जाएगी कम इसके निर्माण से बलिया जिले के सिकंदरपुर, बांसडीह, मनियर और सीवान जिले के दरौली, मैरवा, नौतन, गुठनी, आंदर, रघुनाथपुर, सिसवन, हसनपुरा, हुसैनगंज के लोगों को एक दूसरे जगह में आने जाने सहूलियत होगी। वही नदी पार करने में काफी कठिनाइयां होती हैं। लोगों को सड़क मार्ग से करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय करके दूसरे प्रान्तो में जाना पड़ता है। इससे उनको शारीरिक, मानसिक रूप के साथ पैसे की भी बर्बादी होती है। हालांकि, नियमानुसार 25 अक्टूबर से ही पुल का संचालन शुरू हो जाना चाहिए। व्यवसायों को भी पीपा पुल से मिलती है मदद दरौली में बनने वाले पीपा पुल से यूपी के बलिया, मऊ, गाजीपुर, बनारस, जिले के लोग बिहार के दरौली, मैरवा नौतन, गोपालगंज, गुठनी, रघुनाथपुर, आंदर, अंसाव, हुसैनगंज और हसनपुरा में अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के यहां आने में सहूलियत मिलेगी। व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी काफी आसानी हो जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, यूपी सरकार द्वारा वर्ष 2007 से लगातार नवंबर महीने में पीपा पुल लगती है। 15 जून से पहले इसे खोल दिया जाता है। समय और पैसे की बचत के लिए पीपा पुल का लेते हैं सहारा दरौली प्रखंड और यूपी के खरीद के बीच चालू हो जाने से यात्रियों और किसानो को पैसे की बचत होती है। वहीं, पीपा पुल के परिचालन से दरौली से बलिया जिले की दूरी महज डेढ़ घंटे में पूरी हो जाती है। साथ ही, बनारस की दूरी पीपा पुल पार कर जाने से 50 किलोमीटर कम हो जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें