Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsDaylight Robbery Armed Criminals Steal 1 52 Lakh from Driver in Hasanpura

चालक से हथियार दिखा1 लाख 52 हजार रुपए लूटे

हसनपुरा में बाइक सवार अपराधियों ने दिन के 11 बजे एक सवारी गाड़ी चालक से 1 लाख 52 हजार रुपये की लूट की। पीड़ित पप्पू कुमार यादव ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 14 Jan 2025 12:57 PM
share Share
Follow Us on

हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाने के रजनपुरा व सेमरी गांव के बीच दिन दहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक सवारी गाड़ी चालक से एक लाख 52 हजार रुपये की लूट की घटना का अंजाम दिया। घटना दिन के 11 बजे दिन की बताई जा रही है। पीड़ित सिसवन थाने के महानगर गांव निवासी पप्पू कुमार यादव हैं। इस मामले में पीड़ित ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में बताया कि सोमवार को समय लगभग 11 बजे दिन में मैं अपना सवारी गाडी से चैनपुर से सवारी बैठाकर सीवान जा रहा था। इसी बीच एमएच नगर थाना क्षेत्र के रजनपुरा तथा सेमरी माजार के बीच एक बाइक पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मुझे ओभर टेक कर बीच रास्ते में गाड़ी रोक लिया। उसके बाद मुझे हथियार का भय दिखा मुझे गाली गलौज करते हुए उनके जैकेट से 1 लाख 52 हजार रुपये छीन लिया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें