Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsData Entry Operators Protest for Fair Wages and Rights in Bihar

डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।आने वाले समय में सौर ऊर्जा से बड़ी मात्रा में होगी विद्युत आपूर्ति आने वाले समय में सौर ऊर्जा से बड़ी मात्रा में होगी विद्युत आपूर्ति

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 5 March 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर के आह्वान पर जिला संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सामने ऑपरेटरों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने कहा कि बेल्ट्रॉन द्वारा सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों की भूमिका बढ़ी परन्तु सम्मानजनक वेतन और सुविधाएं नहीं दी जा रही है। बेल्ट्रॉन, सूचना प्रावैधिकी विभाग एवं राज्य सरकार का एक उपक्रम है, जिसके माध्यम से विभिन्न विभागों के कार्यालयों डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, आशुलिपिक, प्रोग्रामर एवं आईटी ब्यॉय तथा गर्ल की सेवा लगातार 25 वर्षों से प्राप्त की जा रही है। उक्त पदों पर बहाल होने वाले अभ्यर्थी निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अर्हताओं को धारित करते हैं। उल्लेखनीय है कि निर्धारित परीक्षाओं, चयन प्रक्रियाओं एवं प्रशिक्षणादि प्राप्त करने के उपरांत भी आज तक हमें पदस्थापित विभागों समायोजित नहीं किया गया। एक अन्य समरूप मामले में बेल्ट्रॉन द्वारा वर्ष 2016 में बिहार विकास मिशन को उनके ही पे-रौल पर सीधे संविदा के आधार पर डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों की सेवा सिंगल विन्डो ऑपरेटर के रूप में उपलब्ध करायी गयी। जबकि उनके विज्ञापन एवं हमारे विज्ञापन में कोई भिन्नता नहीं थी। बिहार विकास मिशन अन्तर्गत सीधे संविदा संपन्न होने के कारण राज्य सरकार द्वारा गठित उच्चस्तरीय कमिटि द्वारा वैसे कर्मियों को संविदा मानते हुए उन सभी लाभों से आच्छादित किया गया, जो अन्य संविदा कर्मियों के संबंध में अनुशंसा की गयी थी। वहीं कमिटि द्वारा हमें हाशिय पर रखते हुए उन लाभों से वंचित कर दिया गया, जिसके हम भी हकदार थे। प्रदर्शन में सचिव श्रीराम कुमार, उपाध्यक्ष कन्हैया कुमार, मीडिया प्रभारी संदीप कुमार, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रीति कुमारी, मीडिया प्रभारी सरिता कुमारी, मनोज कुमार, आशुतोष कुमार, ब्रजेश पाठक, राजेश कुमार, आलोक कुमार राज सहित कई डाटा इंट्री ऑपरेटर शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें