नमामी गंगे परियोजना के तहत होगी दाहा नदी की सफाई, अतिक्रमण मुक्त होगी
सीवान की दाहा नदी जो लंबे समय से अतिक्रमण और गंदगी का शिकार रही है, अब जल्द ही बहुरेगी। केन्द्र सरकार की नमामी गंगे परियोजना के तहत दाहा नदी की सफाई और अतिक्रमण मुक्त करने का काम शुरू होगा। विधायक अवध...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। लंबे समय से अतिक्रमण व गंदगी की शिकार जिले की लाइफ लाइन कही जाने वाली दाहा नदी के दिन जल्द ही बहुरेंगे। दरअसल, केन्द्र सरकार की अति महत्वकांक्षी परियोजना नमामी गंगे के लिए स्वीकृत हो चुका है। बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने रविवार को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीवान की लाइफ लाइन कही जाने वाली दाहा नदी अतिक्रमण की शिकार हो गई है। इसकी वजह से पौराणिक नदी की अविरलता समाप्त हो गई है। दाहा नदी की सफाई कराने व इसे अतिक्रमण मुक्त करने के लिए केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना नमामि गंगे में शामिल करने के लिए प्रयास किया था जो कि स्वीकृत हो चुका है। शहर के नालों के गंदे पानी को साफ कर उसे दाहा नदी में प्रवाहित करने के लिए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का मैंने प्रयास किया जो सफल रहा, शीघ्र ही वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना सीवान में हो जाएगी। शहर के कंधवारा व श्रीनगर में उत्तर बिहार का सबसे उन्नत विद्युत शवदाह गृह व सुविधा युक्त स्नानागार का निर्माण कराया गया। सदर विधायक ने सीवान सदर विधानसभा में किए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि अभी तक विधायक एच्छिक कोष से 14 करोड़ की राशि विकास कार्यों में खर्च की गई है। वहीं जन सरोकारों से जुड़े विकास मद में नगर विकास विभाग ने 92 करोड़ 14 लाख 7 हजार 759 की राशि खर्च की, वहीं, ग्रामीण कार्य विभाग ने 118 करोड़ 88 लाख 93 हजार 676, स्वास्थ्य विभाग ने 11 करोड़, पथ निर्माण विभाग ने 114 करोड़ 72 लाख जबकि जल संसाधन विभाग ने 55 करोड़ की राशि खर्च की है। उन्होंने सीवान सदर विधानसभा में किए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि उनकी अनुशंसा पर विभिन्न विभागों ने यह राशि खर्च की है। सिसवन ढाला व कचहरी स्टेशन रेलवे क्रॉसिंग पर ऊपरगामी पुल निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। प्रेस वार्ता में राजद जिला प्रवक्ता उमेश कुमार, कन्हैया प्र.यादव, पिंकू जायसवाल, रियासत नवाज खान, रमेश यादव, राम इकबाल गुप्ता, अशोक गुप्ता, पूर्व पार्षद अब्दुल खालिक व शमशीर अहमद आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।