साइबर ठगों के निशाने पर स्मार्ट मीटर उपभोक्ता
सीवान के ग्रामीण और शहरी इलाकों में साइबर ठग अब स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को निशाना बना रहे हैं। नए कनेक्शन के वेरिफिकेशन के समय ठग उपभोक्ताओं को धोखा देकर उनकी मेहनत की कमाई को लूट रहे हैं। फर्जी कॉल...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 20 Nov 2024 10:45 AM
Share
सीवान। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक अब साइबर ठग स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को अपने जाल में फंसाने में जुट गए हैं। स्मार्ट मीटर के जरिए बिजली उपभोक्ताओं को सुविधाएं देने की योजना अब साइबर ठगों के लिए नया हथियार बन गई है। खासकर नए कनेक्शन के वेरिफिकेशन के दौरान ठग उपभोक्ताओं को झांसा देकर उनकी गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। फर्जी कॉल व मैसेज का इस्तेमाल उपभोक्ताओं को बताया जाता है कि उनका स्मार्ट मीटर बंद हो जाएगा या कनेक्शन कट जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।