साइबर ठग ने बिजली उपभोक्ता के खाते से उड़ाए 30 हजार
सीवान, एक संवाददाता।सीवान, एक संवाददाता। शहर के लक्ष्मीपुर के बिजली उपभोक्ता के खाते से 30 हजार रुपये उड़ा लिए गए। रघुनाथपुर के कड़सर निवासी दिलीप सिंह लक्ष्मीपुर में घर बनाकर रहते हैं। साइबर अपराधी ने...
सीवान, एक संवाददाता। शहर के लक्ष्मीपुर के बिजली उपभोक्ता के खाते से 30 हजार रुपये उड़ा लिए गए। रघुनाथपुर के कड़सर निवासी दिलीप सिंह लक्ष्मीपुर में घर बनाकर रहते हैं। साइबर अपराधी ने उन्हें अपने जाल में फंसाकर 30 हजार रुपये ठग लिया। बिजली बिल बकाया होने का झांसा देकर ठग ने पहले फोन पर दिलीप सिंह को गुमराह किया। इसके बाद एक फर्जी ऐप डाउनलोड कराकर उनके खाते से पूरी राशि उड़ा ली। दिलीप सिंह ने बताया कि उनके मोबाइल पर 6204728279 नंबर से कॉल आया। कॉल काने वाले ने खुद को बिजली कंपनी का अधिकारी सुमित बताया और कहा कि उनका बिजली का बैलेंस खत्म हो गया है। उसने धमकी दी कि अगर रिचार्ज नहीं कराया गया तो उनकी बिजली काट दी जाएगी। ठग ने उन्हें सुविधा ऐप नामक फर्जी एप्लिकेशन डाउनलोड करने को कहा। व्हाट्सएप के जरिए एक फाइल भेजी गई, जिसे इंस्टॉल करने के बाद ठगों ने उनका फोन रिमोट एक्सेस पर ले लिया। ठग ने पहला रिचार्ज उनके मोबाइल से 15 सौ रुपये का कराया। इसके बाद फोन का रिमोट एक्सेस पाकर उनके खाते से कुल 30 हजार रुपये निकाल लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।