Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsCyber Fraud 30 000 Rupees Stolen from Consumer s Account in Siwan

साइबर ठग ने बिजली उपभोक्ता के खाते से उड़ाए 30 हजार

सीवान, एक संवाददाता।सीवान, एक संवाददाता। शहर के लक्ष्मीपुर के बिजली उपभोक्ता के खाते से 30 हजार रुपये उड़ा लिए गए। रघुनाथपुर के कड़सर निवासी दिलीप सिंह लक्ष्मीपुर में घर बनाकर रहते हैं। साइबर अपराधी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 10 Jan 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on

सीवान, एक संवाददाता। शहर के लक्ष्मीपुर के बिजली उपभोक्ता के खाते से 30 हजार रुपये उड़ा लिए गए। रघुनाथपुर के कड़सर निवासी दिलीप सिंह लक्ष्मीपुर में घर बनाकर रहते हैं। साइबर अपराधी ने उन्हें अपने जाल में फंसाकर 30 हजार रुपये ठग लिया। बिजली बिल बकाया होने का झांसा देकर ठग ने पहले फोन पर दिलीप सिंह को गुमराह किया। इसके बाद एक फर्जी ऐप डाउनलोड कराकर उनके खाते से पूरी राशि उड़ा ली। दिलीप सिंह ने बताया कि उनके मोबाइल पर 6204728279 नंबर से कॉल आया। कॉल काने वाले ने खुद को बिजली कंपनी का अधिकारी सुमित बताया और कहा कि उनका बिजली का बैलेंस खत्म हो गया है। उसने धमकी दी कि अगर रिचार्ज नहीं कराया गया तो उनकी बिजली काट दी जाएगी। ठग ने उन्हें सुविधा ऐप नामक फर्जी एप्लिकेशन डाउनलोड करने को कहा। व्हाट्सएप के जरिए एक फाइल भेजी गई, जिसे इंस्टॉल करने के बाद ठगों ने उनका फोन रिमोट एक्सेस पर ले लिया। ठग ने पहला रिचार्ज उनके मोबाइल से 15 सौ रुपये का कराया। इसके बाद फोन का रिमोट एक्सेस पाकर उनके खाते से कुल 30 हजार रुपये निकाल लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें