सशक्त के पुराने सदस्यों को हटा नए सदस्यों को किया नामित
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।आर्य समाज मंदिर परिसर में संगीत कला विकास परिषद् के तत्वावधान में बसंतोत्सव का आयोजन रविवार को किया गया। इस दौरान होली के रंग में रंगे लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान नगर परिषद में इन दिनों काम काज को छोड़कर सब कुछ हो रहा है। ईओ के ट्रांसफर होने के बाद एक ओर जहां नगर परिषद का बजट पेश होने का मामला फंस गया है, वहीं कचरे का उठाव नहीं होने से पंद्रह वार्डों में त्राहिमाम मचा है। इस बीच नगर परिषद की मुख्य पार्षद सेम्पी देवी ने वर्तमान नगर परिषद बोर्ड की पांच सदस्यीय सशक्त स्थायी समिति को भंग करते हुए पांच नए सदस्यों को मनोनीत कर दिया है। साथ ही डीएम को पत्र लिखकर पांचों सदस्यों को पद व गोपनियता की शपथ दिलाने की बात कही है। बहरहाल, मुख्य पार्षद सेम्पी देवी ने डीएम को दिए गए आवेदन में इस बात का उल्लेख किया है कि सशक्त स्थायी समिति की सदस्य संगीता देवी, संतोष कुमार यादव, जैदा खातून, पवन कुमार व शोभा देवी को सशक्त स्थायी समिति से हटा रही हूं। साथ ही इनके स्थान पर नियमानुसार, वार्ड 37 की पार्षद प्रेमलता देवी, 39 के रिजवानुल्लाह, 31 के राजकुमार बांसफोर, 28 की गायत्री देवी व वार्ड 38 की पार्षद रीना देवी को सशक्त स्थायी समिति की सदस्य नामित करती हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।