Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsCrisis in Siwan Municipal Council Fails to Manage Garbage Disposal Residents Suffer

कचरा गिराने के लिए जगह नहीं, गंदगी से पटा शहर, जाम की बढ़ी समस्या

सीवान नगर परिषद को कचरा डंपिंग के लिए जमीन नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण शहर में कचरे की समस्या गंभीर हो गई है। पिछले सात दिनों से कई कचरा प्वाईंट्स पर कचरे का उठाव नहीं हुआ है, जिससे आसपास के इलाके...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 6 March 2025 03:07 PM
share Share
Follow Us on
कचरा गिराने के लिए जगह नहीं, गंदगी से पटा शहर, जाम की बढ़ी समस्या

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहले से ही कचरा डंपिंग करने के लिए अपनी जमीन नहीं होने की समस्या झेल रहा नगर परिषद, बोर्ड गठन के करीब ढाई वर्षों बाद भी जमीन की तलाश पूरी नहीं कर सका। लिहाजा कचरा डंप करने की समस्या का समाधान अब भी नहीं हो रहा। पिछले सात दिनों से एक बार फिर यह समस्या गंभीर हो गई है। नगर परिषद क्षेत्र के उन पंद्रह वार्डों में सफाई कर नप के सफाई कर्मी कचरा उठाव कर कचरा प्वाईंट पर गिरा दे रहे हैं। मगर यहां से पिछले सात दिनों से कचरे का उठाव नहीं हो रहा। इस कारण से कचरा प्वाईंट के आस-पास का इलाका पूरी तरह कचरामय हो गया है। शहर में नगर परिषद के कचरा प्वाईट्स पर आधे से अधिक जगह पर कचरा फैलता जा रहा है, लेकिन इसका उठाव कब और कैसे सुनिश्चित होगा इस दिशा में पांच दिन बाद भी नगर परिषद या जिला प्रशासन के स्तर से क्या कार्रवाई होगी, कुछ कहा नहीं जा रहा। शहर के फतेहपुर बाईपास मोड़, दरबार रोड, वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज का मुख्य गेट, चिकटोली मोड़, नया बाजार, बबुनिया रोड, स्टेशन रोड समेत नगर परिषद के करीब एक दर्जन कचरा प्वाईंट पर पिछले पांच दिनों से कचरे का ढेर लगा हुआ है। जहां भी कचरा प्वाईंट है, वह शहर का मुख्य इलाका है। कचरा प्वाईंट के आस-पास घनी बस्ती व मुख्य हाट-बाजार हैं। ऐसे में कचरे का उठाव नहीं होने से न सिर्फ गंदगी से लोगों को परेशानी हो रही बल्कि जाम की समसया भी खड़ी हो रही है। कचरा प्वाईंट पर कचरे का ढेर लगने से राहगीर समेत गाड़ी व बाइक चालक भी परेशान हैं। गौर करने वाली बात है कि नगर परिषद के पूर्व बोर्ड ने 2017 में कचरा निस्तारण के लिए शहर से सटे अंगौता में 3.97 करोड़ में जमीन खरीदी थी जिस पर अबतक नगर परिषद का कब्जा नहीं हो सका, उल्टे यह जमीनी कानूनी पचड़े में फंस कर रह गयी है। वीएम हाई स्कूल के मुख्य गेट पर कचरा जमा होने से छात्र-शिक्षक टेंशन में शहर के वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के प्रवेश द्वार पर नप कचरा गिरा रहा है। यहां गंदगी का ढेर अब स्थानीय लोगों के लिए बड़ी समस्या बन रही है। यह इलाका एजुकेशन हब के रूप में जाना जाता है। वीएम स्कूल में सुबह से शाम तक छात्र व शिक्षकों का आना-जाना रहता है। स्कूल आते-जाते कचरे को देखना बड़ी परेशानी खड़ी कर रहा है। प्राचार्य राकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल में बच्चों को पढ़ाए कि कचरा उठवाएं समझ में नहीं आ रहा। उन्होंने बताया कि कई बार नगर परिषद से कचरा प्वाईंट्स बदलने की बात कही गई लेकिन कोई सकारात्मक कार्रवाई अबतक नहीं हुई जिसक खामियाता छात्र व शिक्षक भुगत रहे हैं। यहां कचरे का ढेर लगा है, लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं है। इधर, वीएम हाई स्कूल के बगल में ही प्रमुख शिव मंदिर है। इस रास्ते से जिला प्रशासन के कई बड़े अधिकारी व शिक्षा विभाग के अधिकारी गुजरते हैं। नगर परिषद की उप मुख्य पार्षद के पार्षद पति का वार्ड भी इसी डंपिंग प्वाईंट से सटा है। मुख्य पार्षद का कहना है मुख्य पार्षद सेम्पी गुप्ता कहती हैं कि नए ईओ के पदभार ग्रहण करने के बाद ही इस दिशा में कोई कार्य होगा। दूसरी तरफ उप मुख्य पार्षद कचरा डंप करने के लिए नगर परिषद के पास खुद की जमीन नहीं होने का रोना रो रही हैं। इधर, जिन स्थानों पर कचरे का ढेर लग रहा है, वहां के लोग अब अपने इलाके में बीमारी फैलने की आशंका जता रहे हैं। कार्यपालक पदाधिकारी का कहना है नए ईओ अनुभूति श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि नगर परिषद की समस्याओं को देखा जा रहा है। यहां आने के बाद से कचरा निस्तारण को लेकर हो रही समस्या के बारे में पता चला है। इसपर भी जल्दी ही सभी से बातचीत कर जरूरी कदम जल्दी ही उठाए जाएंगे। अभी यहां पर रिव्यू किया जा रहा है, जो भी जरूरी कार्य बाधित हुए हैं, उनको पटरी पर लाने का प्रयास किया जाएग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें