Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsCricket Tournament Meeting Held for Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti Celebration

सुभाष चंद्र बोस क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन को ले की बैठक

हसनपुरा प्रखंड के लहेज़ी पंचायत में क्रिकेट टूर्नामेंट की बैठक हुई। राजद प्रदेश सचिव अश्वत्थामा यादव की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 27वां...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 4 Jan 2025 12:41 PM
share Share
Follow Us on

हसनपुरा, एसं। प्रखंड के लहेज़ी पंचायत के लहेज़ी मठिया खेल मैदान में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इसकी अध्यक्षता राजद प्रदेश सचिव (पंचायती राज प्रकोष्ठ) अश्वत्थामा यादव ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के शुभ मौके पर हर साल की तरह इस बार भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट कराने का निर्णय लिया गया। यह टूर्नामेंट का 27 वां वर्ष होगा। बैठक में टूर्नामेंट से संबंधित, टीमों को विधि व्यवस्था के साथ स्थानीय प्रशासन की मदद आदि के संदर्भ में विचार विमर्श करते हुए निर्णय लिया गया। जिसमें बताया गया कि आठ टीमें भाग लेंगी। इसकी घोषणा एक सप्ताह में कर दी जाएगी। बैठक में अन्य संबंधित विचार विमर्श किए गए। बैठक में हंसनाथ साह, सुजीत साह, तौहीद जया, प्रदीप मांझी, सरफुद्दीन शाह, सुशील कुमार, पप्पू कुमार, पिंटू साह, नितेश कुमार, राजा खान, प्रदीप यादव, दीपक कुमार, निखिल कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें