Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsCorona got 40 new positives in Siwan

सीवान में कोरोना के मिले 40 नए पॉजीटिव

जिले में एक बार फिर कोरोना का संकट गहराता चला जा रहा है। जिले में 40 नए कोरोना पॉजीटिव गुरुवार को मिले हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति ने 28 की पुष्टि की है। वहीं रैपिड एंटीजन किट से गुरुवार को जांच के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 1 Oct 2020 10:37 PM
share Share
Follow Us on

जिले में एक बार फिर कोरोना का संकट गहराता चला जा रहा है। जिले में 40 नए कोरोना पॉजीटिव गुरुवार को मिले हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति ने 28 की पुष्टि की है। वहीं रैपिड एंटीजन किट से गुरुवार को जांच के दौरान जिले के मैरवा रेफरल अस्पताल के एक चिकित्सक समेत 12 नए कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि हुई है। जिले के मैरवा व बड़हरिया प्रखंड में 3-3 जबकि रघुनाथपुर, नौतन, भगवानपुरहाट व नबीगंज प्रखंड में एक-एक कोरोना पॉजीटिव मिला है। नौतन पीएचसी में 95 लोगों की जांच के दौरान गोपालगंज जिले के भोजहाता गांव का एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वहीं आरएमआरआई जांच के लिए 293 जबकि एंटीजन के लिए 2406 व ट्रू नेट जांच के लिए 165 लोगों का सैंपल लिया गया था। इधर, दरौली में 215, बसंतपुर में 190, दरौंदा में 164, गोरेयाकोठी में 156, जीरादेई में 130, आंदर में 125, महाराजगंज पीएचसी में 125, हसनपुरा में 119, हुसैनगंज में 115, हसनपुरा में 110 व महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में 39 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है। इसमें सभी जांच कराने वाले की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें