आठों विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को करेंगे मजबूत : सुशील
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।संसद में विधेयक पेश होने के बाद मुस्लिम संगठनों व नेताओं में नाराजगीसंसद में विधेयक पेश होने के बाद मुस्लिम संगठनों व नेताओं में नाराजगीसंसद में विधेयक पेश होने के बाद...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष सुशील कुमार यादव के सम्मान में अभिनंदन सह स्वागत समारोह का आयोजन जिला कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ. विधुशेखर पांडेस ने कांग्रेस पार्टी का झंडा व अंगवस्त्र देकर अपना कार्यभार नए जिलाध्यक्ष सुशील कुमार यादव को सौंपा। सम्मान व स्वागत से अभिभूत नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी वरीय नेताओं व साथियों के साथ मिलकर के सीवान के आठों विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे। विधानसभा चुनाव में जिले में कांग्रेस के हिस्से में जो सीट आयेगी, उसे जीतने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में शामिल राजद, सीपीआई माले, सीपीआई व सीपीआई के हिस्से में भी जो सीट आयेंगी, उसे भी जीतने का काम करेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. ख्वाजा एहतेशाम अहमद ने किया। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष शिवधारी दुबे व राजाराम सिंह, कमलेश कुमार बच्चू, हाफिज जुबेर आसिम, जमाल अहमद, कमल किशोर ठाकुर, मोहम्मद आसिफ, जफर अहमद, शशिभूषण कुमार, बृजकिशोर सिंह, अलाउद्दीन अहमद, इंदू देवी, इरफान अहमद, आशुतोष कुमार, संस्कार यादव, ध्रुव लाल प्रसाद, लाल बाबू खरवार, मेराज अहमद, रमेश उपाध्याय, अमितेश पांडे, अहमद नवाज़, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष न्याजुद्दीन खान रॉकी, राधेश्याम शर्मा, अमरजीत यादव, वैद्यनाथ महतो, नागेन्द्र सिंह, पवन कुमार, विकास तिवारी, फिरोज खान, हरि ओम, सुशील सोनी, सोनू, नंद जी व मो. जाहिद समेत सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।