जाति जनगणना का निर्णय कांग्रेस की जीत : डॉ. एहतेशाम
गोरेयाकोठी, एक संवाददाता।गोरेयाकोठी, एक संवाददाता। कांग्रेस के चलो पंचायत कार्यक्रम के तहत गोरियाकोठी प्रखंड के बिंदवाल पंचायत के गोविंदापुर में नुक्कड़ सभा का आयोजन शनिवार को किया गया। मौके पर...

गोरेयाकोठी, एक संवाददाता। कांग्रेस के चलो पंचायत कार्यक्रम के तहत गोरियाकोठी प्रखंड के बिंदवाल पंचायत के गोविंदापुर में नुक्कड़ सभा का आयोजन शनिवार को किया गया। मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. के. एहतेशाम ने कहा कि देश के युवाओं के भविष्य के लिए राहुल गांधी के संघर्ष को पूरी शक्ति के साथ समर्थन देने की आवश्यकता है। आज शोषित वंचित व कमजोर तबके की मजबूती से उठाने वाली एकमात्र आवाज केवल राहुल गांधी हैं। राहुल गांधी के आंदोलन के दबाव में आकर केन्द्र सरकार ने जाति जनगणना का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर पीएम व उनके कई मंत्रियों ने जाति के नाम पर राहुल गांधी का उपहास किया और जाति जनगणना का मजाक उड़ाया।
मगर कांग्रेस पार्टी इस देश के बहुजनों के सम्मान व अधिकार की लड़ाई अंतिम मुकाम तक लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से शोषित वंचित व कमजोर तबके का समर्थन गोरियाकोठी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है, निश्चित रूप से यहां इस बार परिवर्तन निश्चित है। कांग्रेस पर्यवेक्षक मोहम्मद चांद शेख ने कहा कि आज देश में सड़क से लेकर के संसद तक देश के मुद्दों पर संघर्ष करने वाली एकमात्र पार्टी कांग्रेस है। कांग्रेस युवाओं, किसानों व मजदूरों के साथ हमेशा से खड़ी है। जिलाध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने कहा कि कांग्रेस जिले में जन समस्याओं को लेकर सजग है, किसी तरह की स्थानीय समस्या से कांग्रेस पार्टी के साथ युवाओं को जुड़ना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव लाल प्रसाद ने की। लाल बाबू खरवार, मनोज तिवारी, बाबू अली, मोहम्मद कैफ आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।