आपूर्ति सहायक व प्रमुख के बीच वितरण को लेकर झड़प
पेज तीन के लिए तू-तू, मैं-मैं आपूर्तिकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी आपूर्ति कार्यालय में पहुंचे थे कई दुकानदार सिसवन। एक संवाददाता प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना के तहत नियमित राशन वितरण व मई...
पेज तीन के लिए
तू-तू, मैं-मैं
आपूर्तिकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
आपूर्ति कार्यालय में पहुंचे थे कई दुकानदार
सिसवन। एक संवाददाता
प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना के तहत नियमित राशन वितरण व मई माह के फ्री राशन अबतक डीलरों द्वारा नहीं बांटा जा रहा है। जबकि अधिकांश पीडीएस दुकानदार मई माह के राशन का उठाव कर चुके हैं। उनके लिए यह भी विभागीय निर्देश था कि वह फ्री में राशन का वितरण करें। उनके पैसे डीलर के खाते में रिफंड कर दी जाएगी। इसी संदर्भ में कुछ पीडीएस दुकानदारों को विभाग द्वारा राशन के पैसे का आवंटन उनके खाते में कर दिया गया है। लेकिन, कई दुकानदारों के खाते में अब तक राशि नहीं पहुंची है। वितरण करने वाली सूची में राशि भेज देने की पुष्टि भी कर दी गई है। इसकी शिकायत लेकर कुछ पीडीएस दुकानदार आपूर्ति कार्यालय सिसवन में मंगलवार को पहुंचे। वहां पर कार्यरत आपूर्ति सहायक ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि यह सिस्टम का दोष है। इसमें मैं क्या कर सकता हूं। तब दुकानदारों ने इसकी शिकायत प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र साह से की। प्रमुख ने सहायक कर्मी को कहां कि खाता सुधार करते हुए जो खाद्य सुरक्षा का पैसा आवंटित है, उसे दुकानदारों के खाते में रिफंड कर दिजिए। इतने में अपूर्ति सहायक आग बबूला हो गया। उसने प्रमुख से तू-तू, मैं-मैं की। प्रमुख ने इसकी शिकायत बीडीओ सूरज कुमार से की। बीडीओ ने कहा कि आपूर्ति कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख ने इसकी सूचना एसडीओ व संबंधित अधिकारियों को मोबाइल से दी है। आपूर्ति सहायक को हटाकर दूसरे कर्मी को नियुक्त करने की मांग की है। साथ ही पीडीएस दुकानदारों के खाते को सुधार राशि को रिफंड करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।