बिजली का तार उतारने को ले दो पक्षों के लोग हुए आमने-सामने
नौतन के सुंदरपुर गांव में बिजली का तार उतारने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत की है, जिसमें बिजली का तार उतारने और बिजली बाधित करने का आरोप लगाया गया है। गांव में...
नौतन,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नरकटिया पंचायत के वार्ड संख्या 2 के पिपरा टोला सुंदरपुर गांव में बिजली का तार उतारने को लेकर दो पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। इसको लेकर एक पक्ष के दर्जनों लोगों ने थाने में लिखित आवेदन देकर बिजली का तार उतारने तथा बिजली बाधित करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि 100 से अधिक घर अभी भी बिजली से वंचित है। इसके लिए गांव के पूरब में लगे ट्रांसफार्मर से खंभा गाड़कर बिजली का तार वार्ड नंबर 2 में लाया जा रहा था। सभी ग्रामीण बिजली विभाग के कर्मियों के साथ सहयोग कर रहे थे। जबकि गांव के ही कुछ लोग इसका विरोध कर रहे है। जिसकी सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन वहां पहुंचकर लोगों समझा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।