गोदाम की कमी से सीएमआर हो रहा प्रभावित: अध्यक्ष
सीवान में गोदाम की कमी के कारण सीएमआर पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। पैक्स अध्यक्षों ने बैंक के ब्याज के बोझ को लेकर चिंता जताई और केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष से मुलाकात की। उन्होंने जल्द से जल्द...

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में गोदाम की कमी के चलते सीएमआर पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। इससे पैक्स अध्यक्षों को बैंक के ब्याज का बोझा बढ़ने की चिंता सताने लगी है। पैक्स अध्यक्षों ने सोमवार को सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह से मिलकर जल्द से सीएमआर नियमित शुरू कराने की मांग की। पैक्स अध्यक्षों की मांग पर अध्यक्ष ने खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग के जीएम एस श्रवण कुमार, डीएम, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक से बात की। साथ ही जल्द से जल्द कोई निर्णय निकालने को कहा। उन्होंने बताया कि जिले में किसानों से खरीदे गए धान की कुटाई कर चावल राज्य खाद्य निगम को दिया जाता है। जहां गोदाम की कमी के चलते अब चावल नहीं लिया जा रहा है। वहीं पैक्स अध्यक्षों को बैंक द्वारा धान खरीदारी के लिए दिए गए सीसी लिमिट का ब्याज बढ़ने का डर सता रहा है। ऐसे में जल्द से इस समस्या का निदान कर सीएमआर गिराने का कार्य निमयित शुरू किया जाए। उन्होंने बताया कि दूसरे जिले का चावल मंगाकर सीवान के सभी गोदाम को भर दिया गया है। इससे यह समस्या उत्पन्न हो रही है। वहीं खाद्यान्न आने के बाद डिस्पैच तेजी से नहीं किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।