पशु अस्पताल परिसर बहाया जा रहा नाले का गंदा पानी
रघुनाथपुर में स्वच्छता अभियान के बावजूद, बाजार का गंदा पानी पशु अस्पताल में बहाया जा रहा है। यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है और स्थानीय प्रशासन की अनदेखी से स्थिति बिगड़ रही है। अस्पताल परिसर में आवारा...
रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय समेत सभी गांवों में विभिन्न स्तरों से समय-समय स्वच्छता अभियान चलाया जाता रहा है। लेकिन, बाजार के मुख्य नाला का गंदा पानी पशुओं के अस्पताल परिसर में ही बहाया जा रहा है। यहीं नहीं रघुनाथपुर बाजार में भी चहुंओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बाजार की मुख्य सड़क भी अतिक्रमण की चपेट में है। बाजार में फैल रही गंदगी के प्रति न तो स्थानीय लोग ही जागरूक है और न यहां के प्रशासन को इससे मतलब है। छह माह से अधिक समय बीतने पर भी सड़क पर बह रहे नाले के गंदा पानी के निपटान की कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी है। टेलीफोन एक्सचेंज व सीडीपीओ ऑफिस भी हाल बेहाल है। पशु अस्पताल प्रांगण में चारों ओर फैले गंदगी के ढ़ेर से उठते बदबू की वजह से पशुओं के इलाज को लेकर यहां आने वाले पशुपालकों के साथ-साथ अस्पताल के कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। दो मंजिला पशु अस्पताल प्रांगण का उपयोग लोग कचरा फेंकने के लिए कर रहे हैं। अस्पताल प्रांगण में आवारा पशुओं के जमावड़ा हमेशा रहता है। साथ ही चारों और गंदगी का ढ़ेर लगा रहता है। वहीं मल मूत्र त्यागने का कार्य भी लोग अस्पताल प्रांगण में करते हैं। अस्पताल की चहारदीवारी नहीं होने से दिक्कत अस्पताल में चहारदीवारी नहीं होने की वजह से हमेशा लोगों का आना जाना लगा रहता है। अस्पताल प्रांगण में स्थित भवनों का प्रयोग लोग ताश, जुआ पत्ता खेलने के साथ नशापान करने के लिए करते हैं। वहीं अस्पताल की जमीन का भी धीरे धीरे चारों ओर से अतिक्रमण होते ही जा रहा है। पूर्व में अतिक्रमण खाली करवाने को लेकर पशु चिकित्सक ने अंचलाधिकारी को आवेदन भी दिया था। लेकिन, इस दिशा में कोई पहल नहीं किया गया। है। बीआरसी के पीछे बाजार के लोग और दैनिक मजदूर मल व मूत्र त्याग कर दे रहे हैं, इससे बदबू फैल रहा है। इससे सभी को दिक्कत हो रही है। डॉ. सत्यपाल ने कहा कि लोग कचरा फेंकने और अस्पताल परिसर में पानी गिराने से मान नहीं रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।