चार माह बाद फिर से एनजीओ को मिली शहर में सफाई की कमान
सीवान नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में सुधार होगा। नई एजेंसी सीबीएस फैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 30 वार्डों की सफाई और डोर टू डोर कचरा संग्रहण का काम किया जाएगा। नगर परिषद के 15 वार्डों की...
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र की लचर सफाई व्यवस्था अब पूर्व की तरह चार माह बाद सुधरती दिखेगी। समय पर शहर समेत सभी वार्डों की सफाई भी होगी और कचरा प्वाईंटस से कचरे का उठाव भी होगा। इससे एक तरफ जहां आमजन को राहत मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ शहर भी साफ व स्वच्छ दिखेगा। दरअसल, एक बार फिर से अब नगर परिषद क्षेत्र की सफाई आउटसोर्सिंग के माध्यम से कराई जा रही है। आउटसोर्सिंग के माध्यम से साफ-सफाई कार्य, डोर टू डोर कचरा संग्रहण आदि कार्य के लिए नयी एजेंसी सीबीएस फैसिलिटिज प्राइेवट लिमिटेड कार्य करेगी। नगर परिषद क्षेत्र में सफाई का कार्य करा रहे एनजीओ का चार माह पूर्व अनुबंध रद्द करने के बाद एक बार फिर एक नए एनजीओ को शहर के वार्डों व शहर की सफाई की जिम्मेदारी दे दी गई है। वहीं पूर्व की तरह नगर परिषद के 15 वार्डों की सफाई की जिम्मेदारी नगर परिषद के सफाई कर्मी उठायेंगे। बहरहाल, महापर्व छठ के दूसरे दिन शनिवार को नगर परिषद क्षेत्र में सफाई की बागडोर विधिवत रूप से एनजीओ ने संभाल ली। नए एनजीओ द्वारा शहर के वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44 व वार्ड 45 की सफाई कराई जायेगी। एनजीओ द्वारा संबंधित सभी 30 वार्डों की सफाई के दौरान प्रत्येक दिन सभी प्रधान मुख्य सड़कें, मुख्य सड़क व अन्य सड़क व गलियों की साफ-सफाई कराई जायेगी। इस क्रम में वार्ड के सभी नाला-नालियों की साफ-सफाई के साथ ही सभी वार्डों में डोर टू डोर कचरा का उठाव कार्य भी कराया जायेगा। जुलाई के प्रथम सप्ताह में पूर्व के एनजीओ का हुआ एकरारनामा रद्द नगर परिषद क्षेत्र के 45 वार्डों की सफाई पहले भी एनजीओ व नगर परिषद के सफाई कर्मी करते थे। 30 वार्डों की सफाई एनजीओ के माध्यम से जबकि 15 वार्डों की सफाई नगर परिषद के सफाई कर्मी के जिम्मे थी। नगर परिषद बोर्ड की बैठक में स्वीकृति मिलने के बाद 20 अगस्त 2023 को 30 वार्डों की सफाई, डोर टू डोर कचरा संग्रहण व नाला उड़ाही की जिम्मेदारी पटना के एनजीओ को मिली थी। इसके साथ ही एजेंसी को होल्डिंग टैक्स व लाईसेंस वसूली की जिम्मेदारी दी गई थी। जुलाई के प्रथम सप्ताह में एनजीओ से सफाई का एकरारनामा रद्द कर दिया। उन दिनों एजेंसी के माध्यम से वार्ड 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, व 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44, 45 में सफाई, डोर टू डोर कचरा का उठाव होता था। तब एकरारनामा रद्द करने की वजह शहर के 30 वार्डों की एजेंसी के माध्यम से डोर टू डोर कचरा संग्रहण व सफाई का निर्देश दिए जाने के बाद भी संबंधित वार्डों में सही से सफाई नहीं कराने व बरसात पूर्व नाला उड़ाही कार्य शुरू नहीं किया जाना बताया गया। प्रमुख मार्गों की साफ-सफाई युद्धस्तर पर नगर परिषद क्षेत्र के दाहा नदी पुलवा छठ घाट समेत सभी प्रमुख मार्गों की साफ-सफाई युद्धस्तर पर छठ महापर्व के दौरान नगर परिषद द्वारा कराई गई। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग खुद नगर परिषद की उपाध्यक्ष किरण गुप्ता व ईओ अरविन्द कुमार सिंह कर रहे थे। महापर्व के दौरान साफ-सफाई का कार्य व मॉनिटरिंग तेजी से होते रहा, लेकिन छठ समाप्त होते ही फिर से घाटों पर गंदगी पसर गई है। यहां तक कि कचरा प्वाईंट्स से भी शनिवार को समय से कचरे का उठाव नहीं हो सका। इस संदर्भ में नगर परिषद की उप मुख्य पार्षद किरण गुप्ता ने बताया कि उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के दिन शुक्रवार को नप के सफाई कर्मियों की छुट्टी थी, इसलिए सफाई कार्य बाधित रहा। शनिवार को थोड़ा विलंब से सफाई व कचरे का उठाव हुआ, लेकिन कार्य हुआ है, रविवार को पुन: छुट्टी है। सोमवार से सफाई व्यवस्था पुन: पूर्व की तरह पटरी पर लौट आयेगी। क्या कहते ईओ नगर परिषद के ईओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि अब नगर परिषद क्षेत्र की सफाई आउटसोर्सिंग के माध्यम से कराई जा रही है। नगर परिषद सीवान में आउटसोर्सिंग के माध्यम से साफ-सफाई कार्य, डोर टू डोर कचरा संग्रहण आदि कार्य के लिए नयी एजेंसी का चयन कर लिया गया है। इसके साथ ही शहर के तीस वार्डों की सफाई की जिम्मेदारी एनजीओ को शनिवार से दे दी गई है। इस संदर्भ में टेंडर आदि सब फाइनल हो गया है। टेंडर में 10 लोग भाग लिए थे। अंतिम रूप से एक को फाइनल करते हुए वर्क ऑर्डर शनिवार को दे दिया गया है। नगर परिषद क्षेत्र के 30 वार्डों की सफाई एनजीओ व पंद्रह वार्डों की सफाई का कार्य नगर परिषद के सफाई कर्मी देखेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।