Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानChhath Puja Festivities Begin in Hasanpura Crowds Gather as Villagers Return
हसनपुरा में छठ व्रती पहुंचते लगें गांव
हसनपुरा में छठ महापर्व की तैयारी शुरू हो गई है। अरंडा गोला बाजार और उसरी बुजुर्ग बाजार में लोग अपने गांव लौटने लगे हैं। नहाय खाए की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी, जबकि बुधवार को खरना और गुरुवार को...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 6 Nov 2024 11:13 AM
Share
हसनपुरा। नगर पंचायत हसनपुरा के अरंडा गोला बाजार व उसरी बुजुर्ग बाजार में छठ महापर्व को ले लोग अपने गांव लौटने लगें हैं। नहाय खाए के साथ चार दिवसीय महा आस्था का पर्व का असर हसनपुरा के सभी बाजारों में भींड उमड़ रही है। बता दें मंगलवार से नहाए खाए की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। वहीं बुधवार को खरना है। गुरुवार के दिन छठ घाट पर व्रती अस्ताचलगामी सूर्य का अर्घ्य देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।