Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsCheating-Free Exams Held for Class 11 in Badharia Schools Under Education Department Guidelines

गणित और जीव विज्ञान की परीक्षा का आयोजन

बड़हरिया में शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार, 11वीं कक्षा की कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। बाबा साहब अम्बेडकर कॉलेज में परीक्षा की पहली पाली 9:30 बजे से 12:45 बजे तक हुई। प्राचार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 19 March 2025 02:45 PM
share Share
Follow Us on
गणित और जीव विज्ञान की परीक्षा का  आयोजन

बड़हरिया, एक संवाददाता। शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश में प्रखंड के तमाम इंटर कॉलेज में वर्ग 11 वीं का कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन किया जारहा है। प्रखंड के बाबा साहब अम्बेडकर कॉलेज में परीक्षा के पहला दिन कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन प्राचार्य ई आलोक कुमार के देखरेख में किया गया। परीक्षा के प्रथम दिन पहली पाली साढ़े नौ बजे से 12 बजकर 45 मिनट तक आयोजित किया गया। दूसरी पाली 2 बजे से 5 बजकर 15 मिनट तक आयोजित किया गया। इसके दूसरे दिन प्रथम दिन विज्ञान संकाय में गणित तथा दूसरी पाली में विज्ञान संकाय में जीवविज्ञान और आर्ट्स संकाय में भूगोल का परीक्षा का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने ई आलोक कुमार ने कहा कि आर्ट्स और विज्ञान संकाय में कुल 350 बच्चे परीक्षा में शामिल हो रहे है। जो छात्र 11 वीं का परीक्षा में शामिल नहीं होगा वह 12 वर्ग में प्रवेश नहीं होगे जिसकी जवाबदेही उस छात्र की होगी। कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए अलग अलग शिक्षकों को जिम्मेवारी दी गई है। वही 19 मार्च को अंग्रेजी और हिंदी 20 मार्च को कंप्यूटर और योगा और हिंदी की परीक्षा, 21 मार्च को इकोनॉमिक्स और साइकोलॉजी की परीक्षा का आयोजन होगा। 24 मार्च सोशलॉजी और संगीत परीक्षा और 25 मार्च को परीक्षा अंतिम दिन इतिहास और गृह विज्ञान का परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वही मौके पर प्राचार्य ई आलोक कुमार, केंद्राधीक्षक राजेश राम, असरार खान, प्रो राजेंद्र रावत, प्रो संतोष कुमार, प्रो सतेंद्र कुमार अभय, प्रो नीलकांत निराला, प्रो मो फारूक, प्रो शशिकांत मिश्रा, प्रो अन्नी कुमारी, प्रो फैयाज अहमद, प्रो निकहत परवीन, प्रो परमेश्वर कुमार, प्रधान सहायक अजीत यादव, प्रो धीरज कुमार, प्रो मुर्तुजा अली, बीरबल गिरि, राबड़ी देवी, आशा देवी सहित अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें