Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsChanging Weather Increases Infection Risks in Guthi Patients Surge at Health Centers

गुठनी: पीएचसी में वायरल इन्फेक्शन के बढ़ रहे हैं अधिकतर मरीज

गुठनी में मौसम के अचानक बदलाव से इंफेक्शन का खतरा बढ़ गया है। दिन में तेज धूप और शाम को ठंड से लोग परेशान हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना 200 से 300 मरीज आ रहे हैं, जिनमें सर्दी, खांसी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 24 Feb 2025 02:37 PM
share Share
Follow Us on
गुठनी: पीएचसी में वायरल इन्फेक्शन के बढ़ रहे हैं अधिकतर मरीज

गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में अचानक बदलते मौसम के मिजाज ने इंफेक्शन का खतरा और भी बढ़ा दिया है। जहां दिन में तेज धूप निकल रही है वहीं शाम को होते-होते ठंड पड़ रही है। इन मौसम में अधिकतर लोग परेशान नजर आ रहे हैं। जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बदलते मौसम से जहां वायरल इनफेक्शन के जीवाणु तेजी से फैलते हैं। जिस कारण सर्दी, खांसी, बुखार, इंफेक्शन का खतरा तेजी से बढ़ जाता है। वहीं अधिकतर लोगों को उल्टी और सर दर्द की भी शिकायत रहती है। पीएचसी में तैनात डॉक्टरों ने बताया कि इन दिनों में बुजुर्गों गंभीर बीमारी के मरीज, छोटे नैनीहालों और गर्भवती महिलाओं को सबसे अधिक सुरक्षित रखने की जरूरत रहती है। इन्हें गर्म कपड़े में रखने की जरूरत है। तथा ताज और गर्म भोजन उनके लिए उपयुक्त होगा। पीएचसी में 200 से 300 सौ मरीजों का होता है इलाज पीएचसी में हर रोज करीब 200 से 300 तक के मरीजों का इलाज होता है। इनमें अधिकतर मरीज सर्दी, खांसी, बुखार, उल्टी, सर दर्द, बदन दर्द, सांस के मरीज, शुगर, बीपी, समेत हड्डी से जुड़े मामले के लोग आ रहे हैं। जहां आंकड़ों पर गौर करें तो करीब 250 से 300 रोगियों के नियमित जांच पड़ताल होती है। अस्पताल प्रबंधन सब कुछ ठीक-ठाक होने का दावा करती है। दवा की व्यवस्था कुल मिलाकर ठीक-ठाक कहीं जा सकती है। कुल 263 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है। जिनमे 83 प्रकार की दवाइयां इंडोर के लिए है। क्या कहते हैं एमओआईसी एमओआईसी डॉ शब्बीर अख्तर ने कहा कि पीएचसी में सभी तरह के जांच की सुविधा उपलब्ध है। आने वाले मरीजों को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें