बलिया गांव के मां गढ़ देवी मंदिर में चैत्र नवमी महोत्सव कल
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।पदाधिकारियो ने लिया छठ घाट का जायजापदाधिकारियो ने लिया छठ घाट का जायजारकार व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बलिया गांव में मां गढ़ देवी चैत्र नवमी महोत्सव का आयोजन...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के महाराजगंज प्रखंड के बलिया गांव स्थित मां गढ़ देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र में लोगों की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए उमड़ रही है। मां गढ़ देवी की पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालु दूर-दराज से पहुंच रहे हैं। इधर, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बलिया गांव में मां गढ़ देवी चैत्र नवमी महोत्सव का आयोजन 5 अप्रैल शनिवार को किया जा रहा है। प्रशासनिक स्तर पर महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में हैं। आयोजन स्थल पर अतिथियों व कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए मंच व दर्शकों के बैठने के लिए भव्य पंडाल का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही मंदिर व आयोजन परिसर की साज-सजावट के साथ मां गढ़ देवी का भव्य श्रृंगार किया जा रहा है। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा महोत्सव के मौके पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। महोत्सव के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम साढ़े तीन बजे अपराहृन से शुरू होगा, जहां स्थानीय कलाकार अमरजीत लाल, सुनीता साक्षी, आख्या शर्मा व शुभम कुमार द्वारा लोकगीत व भजन की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं अनिशा कुमारी कत्थक नृत्य की प्रस्तुति देंगी। संध्या में करमवीर सिंह व समूह द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम के अगले चरण में प्रियंवदा व समूह द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। लोक गायक आलोक पांडेय देंगे प्रस्तुति महोत्सव के दौरान लोक गायक आलोक पांडेय अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम की समाप्ति तक पूजा चटर्जी व म्यूजिकल टीम द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घोषक सुधीर पांडेय रहेंगे। इससे पूर्व मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 5 बजे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जायेगा। मां गढ़ देवी चैत्र नवमी महोत्सव के मौके पर आयोजन स्थल पर डीआरडीए, शिक्षा, आईसीडीएस, जीविका, स्वास्थ्य, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, डीआरसीसी, राजस्व विभाग व निर्वाचन विभाग द्वारा स्टॉल का निर्माण कर अपने-अपने विभागों के महत्वपूर्ण योजनाओं को आकर्षक ढंग से प्रचारित किया जायेगा। महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था रहेगी कड़ी जिला प्रशासन ने आयोजन स्थल पर अग्निशाम पदाधिकारी को फायर ब्रिगेड की गाड़ी को चालू हालत में रखने व सिविल सर्जन को आयोजन स्थल पर एंबुलेंस को आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ चालू हालत में रखने का निर्देश दिया है। पूरे कार्यक्रम के दौरान आयोजन स्थल पर सुरक्षा की व्यवस्था की कमान एसडीओ व एसडीपीओ महाराजगंज को दी गई है। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।