डीपीओ योजना लेखा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय दल गठित
सीवान में डीआरसीसी में प्रमाण पत्रों के वेरिफिकेशन के लिए तीन सदस्यीय दल का गठन किया गया है। इसमें डीपीओ योजना लेखा रजनीश कुमार झा की अध्यक्षता में अन्य अधिकारी शामिल हैं। अभ्यर्थियों की रि-काउंसलिंग...
सीवान। डीआरसीसी में प्रमाण पत्रों के वेरिफिकेशन के लिए डीपीओ योजना लेखा रजनीश कुमार झा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय दल गठित किया गया है। कमिटी में डीपीओ एसएसए अशोक कुमार पांडेय व बीईओ नौतन चितरंजन कुमार राय शामिल हैं। वहीं, अभ्यर्थियों की रि-काउंसलिंग व प्रमाण पत्रों के वेरिफिकेशन के लिए काउंटर नंबर एक पर सिसवन बीईओ चंद्रभान सिंह, काउंटर नंबर एक पर हसनपुरा बीईओ राजकुमारी, दो पर बीईओ रघुनाथपुर मीनू कुमारी, तीन पर बड़हरिया बीईओ राजीव पांडेय, काउंटर नंबर चार पर बीईओ आंदर विरेन्द्र केसरी व काउंटर नंबर 5 पर महाराजगंज बीईओ राजकिशोर उपाध्याय की तैनाती थी। पांच काउंटर के अतिरिक्त एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया था। वहीं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई थी। क्या कहते डीईओ डीईओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि रि-काउंसिलंग के दौरान सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मी अभ्यर्थियों के अपलोड किए गए प्रमाण पत्रों से उनके जमा करनेवाले प्रमाण पत्र का मिलान कर रहे हैं। अगर इसमें किसी तरह की गड़बड़ी सामने आती है तो इसका रिकॉर्ड वह अलग से रखेंगे। अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होने के बाद सभी प्रमाण पत्रों का मिलान करने के बाद ही रिपोर्ट अपलोड करेंगे। प्रमाण पत्रों के वेरिफिकेशन के लिए बने तीन सदस्यीय दल प्रमाण पत्रों का सत्यापन विभागीय प्रावधानों के तहत हो यह करना सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी भी परिस्थिति में गैर अर्हता प्राप्त शिक्षकों का सत्यापन नहीं हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।