होली मिलन समारोह में उड़े गुलाल
सीवान में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की जिला इकाई ने रविवार को जेपी चौक के पास एक निजी होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह में स्थानीय पत्रकारों ने मस्ती और उल्लास के साथ भाग लिया। इस...

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रविवार को नगर के जेपी चौक के निकट स्थित एक निजी होटल में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की जिला इकाई ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह में मस्ती, उल्लास, उमंग की त्रिवेणी बही। इसमें स्थानीय पत्रकारों ने जमकर डुबकी लगाई। स्नेह का गुलाल भी जमकर उड़ा। इस अवसर पर अजय कुमार,अशोक प्रियंवद, शायर तंग इनायतपुरी,गणेश दत्त पाठक, रामबाबू गुप्ता, धनंजय मिश्रा, विजय कुमार पांडेय, अशरफ अली, आनंद किशोर मिश्रा, मोनिका शेखर मंचासीन रहे। स्वागत अरविंद पाठक व आभार आकाश श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। इसमें जिले के तमाम पत्रकार व बुद्धिजीवी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।