पैक्स चुनाव में नाम वापसी की तिथि समाप्त, चुनाव चिन्ह आवंटित
सिसवन में शनिवार को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए। अध्यक्ष पद के लिए 36 नामांकन में से लगभग 30 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं। आगामी एक दिसंबर को वोट डाले जाएंगे...
सिसवन, एक संवाददाता। शनिवार को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया। जिससे प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं के बीच अपने वोट सुनिश्चित करने को लेकर जाने शुरू हो गए हैं। बीडीओ राजेश कुमार व जेएसएस सुशील कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 36 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिनमें से बखरी गयासपुर व रामगढ़ से एक-एक व्यक्तियों ने अपना नाम वापस लिया। तो गंगपुर सिसवन से चार ने नाम वापसी लिया। इस तरह से लगभग 30 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। जबकि बखरी पंचायत से सदस्य के लिए एक व गंगपुर सिसवन से एक ने नाम वापसी किया। नाम वापसी होने के बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया। लगभग 50 फ़ीसदी लोगों सदस्य पद पर निर्वाचित घोषित किए गए हैं जिनकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है। कुछ जगहों पर सदस्य पद के लिए भी चुनाव होंगे। लेकिन सभी पैक्सो में अध्यक्ष के लिए चुनाव निश्चित है। आगामी एक दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। 2 दिसंबर को हुसैनगंज में मतगणना का कार्य किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।