Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानBrutal Murder of Elderly Man in Siwan Hammer Attack Investigation Underway

नई बस्ती मुहल्ले में नबीगंज के वृद्ध को जान से मार डाला

सीवान के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के नई बस्ती मुहल्ले में एक वृद्ध की हथौडा़ से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान योगेंद्र भगत के रूप में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से हथौड़ा बरामद किया है और परिजनों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 23 Nov 2024 03:33 PM
share Share

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । शहर के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के नई बस्ती मुहल्ले में शुक्रवार की सुबह एक वृद्ध की हथौडा़ से सिर पर प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान जिले के लकड़ी नबीगंज थाने के भोपतपुर निवासी योगेंद्र भगत के रूप में की गई है। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। उनके आने के बाद बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल से हथौड़ा बरामद किया नई बस्ती मुहल्ले में सड़क किनारे खून से लथ- पथ व्यक्ति को गिरे हालत में देखकर स्कूल जा रही एक बच्ची ने शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सभी ने व्यक्ति को पहचानने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं होने पर लोगों ने इसकी सूचना महादेवा ओपी थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची महादेवा पुलिस ने व्यक्ति को उठाकर सदर अस्पताल में ले जाकर चिकित्सकों को दिखाया। सदर स्पताल ले जाए जाने के बाद वहां डियूटी पर तैनात चिकित्सकों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को लेकर अंत्य परीक्षण कराया। मृत व्यक्ति की पहचान उसके पास से बरामद कागजात और आधार कार्ड से की गई। आधार कार्ड पर मिले पते के अनुसार ही नबीगंज थाने की पुलिस को सूचना दी गई। वहां से परिजनों को भी इस घटना की जानकारी देकर उनको भेजने को कहा गया ताकि इस घटना के बारे में खुलासा हो सके। वृद्ध के पास से कई कागजात मिले वृद्ध के पास से कागजात भी बरामद किए गए हैं। पुलिस का मानना है कि वृद्ध नबीगंज से किसी केस की पैरवी या किसी काम के सिलसिले में ही सीवान आया होगा। उसके पीछे वहीं से ही हत्यारे लग गए होंगे। वह सड़क से जा रहा होगा कि उसको पीछे से वार कर जान से मार डाला गया। घटना का कारण पहली नजर में जमीन संबंधी विवाद ही मानकर मामले की जांच की जा रही है। वैसे, परिजनों को घर से बुलाया गया है, उनके आने पर कांड के बारे में अधिक जानकारी पूछताछ के बाद से मिल सकती है सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस महादेवा ओपी पुलिस हत्यारों की पहचान करने के लिए घटनस्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। वृद्ध व्यक्ति किस ओर से आया था। वह किधर जा रहा था। उसके आगे- पीछे कोन लगोग चल रहे थे। किसके हाथ में हथौड़ा था। जिसने उसपर वार कर उसको मौत के घाट उतार दिया। वैसे मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस जल्द ही इस कांड का पर्दाफाश कर लेगी। परिजनों से मिली जानकारी से यह पता चल जाएगा कि किससे उसका जमीन संबंधी या कोई दूसरा विवाद चल रहा था। इस आधार पर परिजनों का बयान भी इस कांड में बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। थानेदार का कहना है महादेवा ओपी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडेय ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो रहा है। लेकिन, प्रथम दृष्टया लग रहा है कि हथौड़ा से पीछे से सिर पर वार कर जान से मार डाला गया है। फिलहाल, घटनास्थल को संरक्षित कर एफएसएल टीम को सूचित किया गया है। घटना के संबंध में जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें