Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsBrother Kills Brother Over Land Dispute in Chhakri Mathiya Village

चाकू मारकर की हत्या करने के मामले में बेटे ने कराई प्राथमिकी

पांडेयपुर पंचायत के चकरी मठिया गांव में गुरुवार की शाम जमीनी विवाद में घटना या निवासी रामेश्वर भारती का पुत्र जयनाथ भारती (45 वर्ष) है। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसर गया है। परिजनों ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 18 Jan 2025 01:15 PM
share Share
Follow Us on

पांडेयपुर पंचायत के चकरी मठिया गांव में गुरुवार की शाम जमीनी विवाद में घटना अनूप कुमार भारती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई पुलिस छानबीन तेज फोटो- 5 मृतक के घर पर रोते- बिलखते परिजन । दरौंदा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पांडेयपुर पंचायत के चकरी मठिया गांव में गुरुवार की शाम जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मार कर मौत की घाट उतार दिया। मृतक चकरी मठिया निवासी रामेश्वर भारती का पुत्र जयनाथ भारती (45 वर्ष) है। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसर गया है। परिजनों ने बताया कि रामेश्वर भारती के चार पुत्र हैं। बड़े पुत्र जयनाथ भारती है। दूसरे पुत्र भी विक्षिप्त हैं। तीसरे पुत्र लंबे समय से तिहाड़ जेल में बंद है। चौथे पुत्र राजेश भारती और पांचवें पुत्र उमेश भारती है। जमीनी विवाद को लेकर जयनाथ भारती, राजेश भारती व उमेश भारती में अक्सर विवाद होता रहा है। गुरुवार की शाम भी जयनाथ भारती व राजेश भारती के बीच विवाद हुआ। विवाद तू-तू, मैं-मैं से बढ़कर लाठी डंडा पर चला गया। देखते ही देखते मरने और मारने की स्थिति आ गई। राजेश भारती ने गुप्ती जैसी तेज हथियार से जयनाथ भारती के सीने और सर पर कई बार वार कर दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गए। परिजनों ने घटना की सूचना जयनाथ भारती के पुत्र अनुप भारती को दी। अनुप भारती घटना के समय चचौरा बाजार पर घर का सामान खरीदने गए थे। सूचना मिलते ही अनूप भारती घर पहुंचे। वे अपने पिता को ग्रामीणों के सहयोग से लेकर अनुमंडलीय अस्पताल महाराजगंज पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत बताया। जयनाथ भारती की पांच पुत्री व एक पुत्र हैं। पुत्र अनूप भारती की शादी हो गई है। जबकि, पुत्री पिंकी कुमारी, मनीषा कुमारी व अंजलि कुमारी की भी शादी हो चुकी है। दो पुत्री दीपा और अर्चना अविवाहित हैं। घटना के बाद से पत्नी संगीता देवी सहित पूरा परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। हत्या के मामले में पुत्र ने दर्ज कराई एफआईआर थाना क्षेत्र के चकरी मठिया गांव में गुरुवार की शाम छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू गोदकर हत्या के मामले में मृतक के पुत्र ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में मृतक जयनाथ भारती के पुत्र अनुप कुमार भारती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरे पिता जयनाथ भारती गुरुवार को अपने खेत में आलू की सोहनी करने गए हुए थे। इसी दौरान राजेश भारती व उनकी पत्नी आशा देवी खेत में पहुँचे। दोनों ने कहा कि खेत में क्यों सोहनी करने आए हैं। उनके पिता ने कहा कि यह उनके पिता का खेत है। इस पर गाली - गलौज करने लगे। मना करने पर लाठी डंडे व चाकू से पीठ, छाती अन्य गंभीर रूप से जख्मी कर मौत के घाट उतार दिया। स्थानीय लोग व परिजन के सहयोग से महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी स्वजनों की संतुष्टि के लिए सीवान सदर अस्पताल ले गए। वहां भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में दरौंदा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि घटना की सभी बिन्दुओं पर जांच चल रही है।आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें