सिसवन में नशा मुक्ति पर ब्रह्माकुमारियों ने किया कार्यक्रम
सिसवन में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा मकर संक्रांति के मौके पर नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीके जयप्रकाश भाई ने बताया कि आत्माओं का परमपिता एक है और नशे से दूर रहने की अपील...
सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड के सिसवन बाजार पर मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नशा मुक्ति पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खुद को जानो और परमात्मा को पहचानो सबका परमात्मा एक है पर लोगों को जागरुक करते हुए नशा से बचने का अहवन किया गया। कार्यक्रम में बीके जयप्रकाश भाई ने कहा कि आत्माओं के परमपिता परमात्मा एक निराकार स्वरूप आत्मा है। सभी धर्म में एक निराकार ज्योति के रूप में ही उसे याद किया जाता है। बीके रेणु माता, अर्जुन भाई, सिद्धार्थ, छोटे लाल, रमेश मिश्रा, रेनू तिवारी, सहित अन्य मौजूद रहे। उद्घाटन बीडीसी सदस्य चंदन चौधरी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।