Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानBihar University Approves Enrollment for B Sc Nursing and M Sc Nursing in Siwan College

बीएससी नर्सिंग , पोस्ट बीएससी नर्सिंग व एमएससी नर्सिंग में नामांकन की अनुमति

सीवान के धनौत में संचालित दक्ष बीएससी नर्सिंग कॉलेज में बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए बीएससी, पोस्ट बीएससी और एमएससी नर्सिंग में नामांकन की अनुमति दी है। कुल 220...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 3 Nov 2024 02:54 PM
share Share

सीवान। जिले के दरौंदा प्रखंड के धनौत में संचालित किये जा रहे दक्ष बीएससी नर्सिंग कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिये बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने बेसिक बीएससी नर्सिंग , पोस्ट बीएससी नर्सिंग व एमएससी नर्सिंग में नामांकन की अनुमति प्रदान कर दी है। सभी कोर्स की पढ़ाई को लेकर अलग-अलग सीट पर छात्रों के नामांकन लिये जाने का आदेश दिया गया है। विश्व विद्यालय ने बीएससी नर्सिंग के लिये 100 , पोस्ट बीएससी नर्सिंग 60 व एमएससी नर्सिंग 60 छात्रों के नामांकन की अनुमति दी है। प्राचार्य डॉ अमित कुमार चर्तुवेदी ने बताया कि वर्ष 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिये तीनों कोर्स के लिये शीघ्र ही नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। निदेशक डॉ जितेश कुमार सिंह ने कहा कि संबंद्धता मिलने के पश्चात जिले के साथ ही सीमावर्ती जिलों के विद्यार्थियों को नर्सिंग पाठयक्रमों हेतु बड़े शहरों में पलायन की आवश्यकता नहीं होगी। यहां के फैकल्टी लगातार छात्र-छात्राओं को गाइडेंस कर बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवा रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें