Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsBihar Team Selected for National Senior Women s Beach Handball Championship in Assam

हैंडबॉल प्रतियोगिता में पांच खिलाड़ी करेंगी बिहार का प्रतिनिधित्व

बिहार टीम में आरएलबी क्लब की पांच खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय सीनियर महिला बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए असम में किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में तान्या कुमारी मिश्रा, प्रतिभा कुमारी, सिंधु कुमारी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 9 Jan 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on

मैरवा, एक संवाददाता। हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा असम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सीनियर महिला बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम में आरएलबी क्लब की पांच खिलाड़ियों का हुआ है। चयनित खिलाड़ियों में तान्या कुमारी मिश्रा,प्रतिभा कुमारी,सिंधु कुमारी, निक्की कुमारी और जुगनू कुमारी शामिल हैं। सीनियर खिलाड़ी खुशबू के साथ असम के लिए रवाना हो गईं। अकादमी के संस्थापक सह निदेशक संजय पाठक ने बताया कि इनके चयन की सूचना हैंडबॉल एसोसिएशन आफ सीवान की महासचिव सलमा खातून के द्वारा पत्र जारी कर दी गई है। चयनित सभी खिलाड़ियों ने पिछले माह दिसंबर में गया में आयोजित राज्य स्तरीय चयन सह प्रशिक्षण शिविर में बेहतर प्रदर्शन किया था। चयनित सभी खिलाड़ियों को हैंडबॉल एसोसिएशन आफ सीवान के अध्यक्ष रवि शंकर पांडेय,संरक्षक रवि शंकर मिश्रा, सचिव सलमा खातून, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, आई एम ए सिवान के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिंहा, सचिव डा शरद चौधरी, राम इकबाल प्रसाद गुप्ता,डा रामजी चौधरी,डा संगीता चौधरी,डा रीता सिंह,डॉ विनय पांडेय,लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के मुख्य संरक्षक डॉक्टर आर एन ओझा समेत अन्य खेल प्रमियो ने बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें