Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानBihar Teacher Recruitment Exam Results 80 Success Rate in Raghunathpur

जिले के विद्यालयों में अब नहीं कमी होगी प्रधानों की कमी

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रधानाध्यापक पद की परीक्षा में रघुनाथपुर के शिक्षकों ने 80 फीसदी सफलता हासिल की। 29 जून को परीक्षा आयोजित की गई थी, और रिजल्ट 1 अक्टूबर को जारी किया गया। सफल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 4 Nov 2024 02:01 PM
share Share

रघुनाथपुर, एक संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्रधानाध्यापक पद की परीक्षा में दर्जनों शिक्षकों ने बाजी मारी है। जबकि प्रधान शिक्षक के पद पर रघुनाथपुर 80 फीसदी शिक्षकों का रिजल्ट हुआ है। परिणाम आते ही प्रखंड के शिक्षकों में हर्ष है। 29 जून को पूरे बिहार में प्रधान शिक्षक भर्ती के लिए बीपीएससी ने परीक्षा आयोजित की थी। जबकि 28 को उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानध्यापक पद के लिए हुई थी परीक्षा। बीपीएससी की ओर से रिजल्ट एक अक्टूबर की संध्या करीब आठ बजे जारी की गयी। इसके साथ ही, शिक्षक अभ्यर्थियों में रिजल्ट जानने की होड़ लगी रही। सोशल मीडिया पर सफल अभ्यर्थियों को बधाई देने का तांता लगा रहा। शनिवार को स्कूलों में भी खुशी का माहौल देखा गया। रविवार को सफल शिक्षकों को मिठाई खिलाकर उनके परिजनों व साथी शिक्षकों खुशी का इजहार किया गया। हाईस्कूल राजपुर में आईपीएस अधिकारी हरिनारायणचारी मिश्र के भाई दामोदराचारी मिश्र व जयप्रकाश यादव ने सफलता पाई है। निखती कला में एचएम के प्रभार में मौजूद संजय चौहान ने भी सफलता पायी है। निखती कला गांव के नसीरुद्दीन अंसारी, आगरे हुसैन अंसारी व आनंद कुमार सिंह, निखती खुर्द के मुंद्रिका साह गोंड, पंजवार के विनय कुमार तिवारी, विजय राम, संतोष कुमार सिंह, मध्य विद्यालय गभिरार के मुकेश कुमार सिंह, मकतब फिरोजपुर के सुजीत कुमार निराला, अमहरा गांव के शम्भू राम, संठी के जयप्रकाश मांझी ने प्रधान शिक्षक पद पर सफलता प्राप्त की है। संठी के ही ओमप्रकाश मांझी ने प्रधानध्यापक पद पर सफलता प्राप्त की है। 1994 और 1996 बैच के शिक्षक हैं एचएम जिले के सरकारी विद्यालयों में 1994 व 1996 बैच के ही कुछ शिक्षक ही प्रोन्नति पाकर एचएम पद पर कार्यरत हैं। उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में तो नियोजित शिक्षक ही प्रभार देख रहे हैं। नियमित नाम मात्र के रह गए हैं। अब इन सफल शिक्षकों का पदस्थापन होने से प्रधानध्यापक व प्रधान शिक्षक का पद बहुत हद तक भरा जा सकेगा। विद्यालयों में प्रभार को लेकर वरीय व कनीय के बीच रोज-रोज हो रहे विवाद से मुक्ति भी अब मिलेगी। जिले में कितने शिक्षकों की प्रधानध्यापक और प्रधान शिक्षक के पद पदस्थापन होगा, यह स्पष्ट नहीं हुआ है। बिहार लोक सेवा आयोग ने सूबे के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के लिए आयोजित हुई परीक्षा का रिजल्ट जो जारी किया है, कुल 42921 शिक्षक पास हुए हैं। इसमें प्राथमिक के लिए 36947 प्रधान शिक्षक सफल हुए हैं। जबकि उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के लिए 5971 शिक्षक सफल हुए हैं। इधर, फॉर्म भरने के समय आरक्षण का जो रूल था, उस हिसाब से रिजल्ट नहीं होने पर प्रश्न खड़ा हो रहा है। प्रधान शिक्षक के रिजल्ट में ईडब्ल्यूएस का पासिंग कटऑफ 48 और बीसी व ईबीसी का 61 एवं 59 रहने पर शिक्षक चुटकी ले रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें